Editor: Vinod Arya | 94244 37885

मुख्यमंत्री से सम्मानित होकर सागर पहुँचे गौ पुत्र सूरज सोनी का हुआ स्वागत

मुख्यमंत्री से सम्मानित होकर सागर पहुँचे गौ पुत्र सूरज सोनी का हुआ स्वागत

सागर। सागर का ह्रदय स्थल तीनबत्ती पर धर्म रक्षा संगठन के गौ भक्तो ने सूरज सोनी की वापिसी पर तीनबत्ती पर जमकर स्वगत किया । फूल माला पहनाकर आतिबाजी करकर ये पुरुष्कार तीनबत्ती हनुमान मंदिर में हनुमान जी को समर्पित किया । इस मौके पर अयोध्यावासी स्वर्णकार समाज ने उनका स्वागत किया। 
उन्होंने कहा की ये पुरुष्कार मुझे नही सागर वासी को मिला है सभी गौ भक्तो को मिला है हमारे सागर को बड़ी गर्व की बात है की मप्र का इतना बड़ा सम्मान सागर जिले को मिला।
स्वागत करने वालो व्रन्दावन सोनी पीपल वाले, अध्यक्ष कमलेश सोनी, भरत सोनी मलहरा वाले, अशोक बरेला ,पार्षद विनोद पहलवान, शयंक सराफ, अनिल सोनी अम्बा स्टोर्स,,संजय मुखिया, मनोज मुखिया, रामस्वरूप बाजार वाले, प्रमोद पोद्दार, षंकर मऊ वाले, विक्रांत,राम बरेला, सुम्मी सोनी, गौरव, जितेंद्र ,प्रशांत, लकी ,रामजी,शेलेन्द्र ढाना, अरविंद सोनी पप्पू, सुधांशु, पप्पू दाई,, वासु सोनी, ,रामेश्वर ढाने वाले, महेश पंडा, दीपक बरेला, राजेश अटल सहित समाज के अनेक लोगो ने स्वागत किया।
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive