लखीमपुर खीरी कांड: युवक कांग्रेस ने जलाया पुतला
सागर। उत्तरप्रदेश मे किसानो के ऊपर गृह राज्य मंत्री के बेटे द्वारा किए गए हमले एवं प्रियंका गांधी के साथ हुई अभद्रता के विरोध में युवक कांग्रेस ने किया पुतला दहन।
केंद्र सरकार द्वारा लाए गए कृषि कानून का किसानों द्वारा काफी लंबे समय से विरोध किया जा रहा है संपूर्ण भारत का किसान तीनों कृषि कानून का विरोध कर रहा है किसानों द्वारा इन्हीं कृषि कानून का विरोध लखीमपुर खीरी में किया जा रहा था जिसमें केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी के बेटे द्वारा कृषि कानून का विरोध कर रहे किसानों पर गाड़ी चढ़ाकर किए गए हमले एवं इस घटना के विरोध में किसानों से मुलाकात करने जा रही कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा के साथ हुई अभद्रता के विरोध में सागर युवक कांग्रेस के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने सागर युवक कांग्रेस जिला अध्यक्ष राहुल चौबे के नेतृत्व में तीन मडिया पर इकट्ठा होकर प्रधानमंत्री मोदी का पुतला दहन किया। इस दौरान युवक कांग्रेस कार्यकर्ताओं में काफी आक्रोश देखने को मिला कार्यकर्ताओं ने मोदी, योगी के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर अपना विरोध प्रदर्शन दर्ज कराया। सागर युवक कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने किसानों के ऊपर हुए हमले एवं प्रियंका गांधी वाड्रा के साथ हुई अभद्रता के विरोध में कहते हुए बताया कि जो किसान अपने खून पसीने से भारत को सींचते है उनके ऊपर केंद्रीय गृह राज्य मंत्री के बेटे द्वारा किया गया हमला संपूर्ण भारतीय जनता पार्टी की किसानों को लेकर जो सोच है उसको दर्शाता है केंद्र सरकार जब किसानों के इस आंदोलन को दवा नहीं पाई तो अब वह किसानों पर हमले करवाने लगी है आगे चौबे ने कहा कि अपने खून पसीने से जो भारत को सींचते है, उनके खून का एक - एक कतरा इंकलाब लाएगा। आगे आने वाले समय में देश का किसान भारतीय जनता पार्टी को इसका जवाब जरूर देगा।
इस दौरान विरोध प्रदर्शन कार्यक्रम में प्रमुख रूप से शामिल रहने वालों मे गोवर्धन रैकवार,शारद पुरोहित , महेश जाटव,विजय साहू, सिंटू कटारे,उत्तम तायडे,अतुल नेमा, नितिन पचौरी, राहुल खरे, आनंद हेला, कल्लू पटेल, घनश्याम पटेल, वीरेंद्र महावते, राहुल गर्ग,अभिषेक पाठक, पवन जाटव, रोहित मांडले, नैतिक चौधरी, ज़ैद खान, चक्रेश रोहित, नीलेश अहिरवार, शाहरुख़ खान, मनोज सोनवर, शाहबाज़ कुरैशी, द्रारका चौधरी,रजिया खान,वासीम नेता, पवन घोषी, मोहित शर्मा, मिथुन घारू, नरेश सनकत, शैलेश अकेला, आरिफ नेता, लक्ष्मण पटेल, चंदन सुहाने, बंटी कोरी, संजय रोहिदास, तरुण कोरी, रोहित चौधरी, आनंद अहिरवार, तालिब पठान, रुद्र चंचल तिवारी, आयुष जैन, अरमान चौधरी, स्वेतांक जैन, धीरज चंदेलिया, सुदीप पटेरिया, शनि चौधरी गौरव बाल्मीकि,गौरव घोषी, गौरव प्रजापति, आदिल खान, शादाब राईन प्रशांत अहिरवार, भीकम, राज खटीक,सेफ खान, कुलदीप दुबे, दीपक ठाकुर, आशीष चौरसिया, अभय, भानु विश्वकर्मा, आशु सेन, छोटू कोरी, देवराज, युवराज, जीशान रायन, दीपांशु, अभय समीर, रिजवान, अविनाश खरे, चंदन रैदास, धर्मेंद्र रजक, दुर्गेश रैदास, राहुल अहिरवार, कमल जैन, सचिन अहिरवार, शनि , आरव डब्बू, , लकी , आसिफ खान, मयंक सेन (खुरई),गौरव वाल्मीकि रहलीआदि युवा कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें