बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज में फायर सेफ्टी पर हुआ मॉक ड्रिल
सागर। बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज में फायर सेफ्टी पर विशेषज्ञों के द्वारा मॉक ड्रिल कराई गई जिसमे बीएमसी के नर्सिंग स्टाफ , डॉक्टर , सुरक्षा कर्मी के साथ वार्ड ब्वॉय व सफाई कर्मियों को अग्नि से सुरक्षा की जानकारी दी गई ।
विपरीत परिस्थितियों में किस प्रकार मरीजों को सुरक्षित निकला जाए एवम् आग पर कैसे नियंत्रण किया जाए इस पर विस्तार से प्रशिक्षण दिया गया..
विभिन्न प्रकार से कृत्रिम अग्नि उत्पन्न कर विभिन्न प्रकार की सुरक्षा उपकरणों से एवं घरेलू संसाधनों से आग पर नियंत्रण करना सिखाया गया जिसमें नर्सिंग की छात्र , नर्सिंग स्टाफ इत्यादि ने फायर एक्सटिग्यूजर का उपयोग कर के आग को बुझाया।
मॉक ड्रिल के पश्चात अधिष्ठाता एवं अधीक्षक महोदय ने बीएमसी के अग्नि सुरक्षा यंत्र जिसमें फायर सेफ्टी कंट्रोल रूम, फायर फाइटिंग सिस्टम, पंप हाउस ,वॉटर स्टोरेज टैंक इत्यादि का निरीक्षण किया एवं व्यवस्थाएं दुरुस्त रखने के लिए निर्देश दिए,
फायर मॉक ड्रिल के कार्यक्रम में मुख्य रूप से बीएमसी के डीन डॉ आर एस वर्मा, अधीक्षक डॉ एस के पिप्पल, नगर निगम उपायुक्त डॉ प्रणव कमल खरे ,बीएमसी फायर प्रभारी, डॉक्टर उमेश पटेल, डॉक्टर दीपराज सिंह ठाकुर, फायर अधिकारी शहीद उद्दीन, एसवीएन से मनीष दुबे,ए के सिंह एवं बीएमसी सुपरवाइजर ऋषभ दुबे उपस्थित रहे।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें