Editor: Vinod Arya | 94244 37885

सत्य,अहिंसा न्याय के विचारों का परचम आज भी लहरा रहा : पी. सी.शर्मा ★ कांग्रेस ने समता चेतना वर्ष कार्यक्रम का किया आयोजन

सत्य,अहिंसा न्याय के विचारों का परचम आज भी लहरा रहा : पी. सी.शर्मा

★ कांग्रेस ने समता चेतना वर्ष कार्यक्रम का किया आयोजन

सागर ।  मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ एवं अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी अनुसूचित जाति विभाग के अध्यक्ष डॉ.नितिन राऊत के निर्देशानुसार 75 वें स्वंतत्रता वर्ष समारोह अंतर्गत भारत में सामाजिक लोकतंत्र स्थापित करने के उद्देश्य से पेरियार ई.व्ही. स्वामी की जयंती से प्रारम्भ हुये समता चेतना वर्ष कार्यक्रम का आयोजन जिला कांग्रेस कमेटी अनु. जाति विभाग के तत्वाधान में नगरीय निकाय चुनाव के जिला प्रभारी एवं पूर्व मंत्री श्री पी. सी.शर्मा के मुख्य आतिथ्य  तथा म.प्र. कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री श्री सुरेन्द्र चौधरी की अध्यक्षता में बम्होरी रेंगवा में किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्रपिता पूज्य महात्मा गांधी जी, पूर्व प्रधानमंत्री स्व. लाल बहादुर शास्त्री जी के चित्रों पर माल्यर्पण कर उनका पुण्य स्मरण कर की गई। कार्यक्रम को संबोधित करते हुये कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री पी. सी. शर्मा ने राष्ट्रपिता पूज्य महात्मा गांधी जी का स्मरण करते हुए कहा कि भाजपा सरकार द्वारा लाए गए काले कृषि कानूनों के खिलाफ किसान सत्याग्रह में, सोनभद्र के आदिवासियों व हाथरस के पीड़ितों के लिए न्याय की लड़ाई में व नफरत की विचारधारा के खिलाफ प्रेम की विचारधारा के उभरते स्वरों में बापू के सत्य, अहिंसा एवं न्याय के विचारों का परचम आज भी लहरा रहा है। श्री शर्मा ने लाल बहादुर शास्त्री को याद करतेेे हुए कहा किसान और जवान हिंदुस्तान का गौरव हैं और इनकी जय- जयकार करोड़ों हिन्दुस्तानियों की भावना. करोड़ों हिन्दुस्तानियों की इस भावना को उत्तरप्रदेश, प्रयागराज की एक रैली में 'जय जवान, जय किसान' नारे में पिरोने वाले भारत के पूर्व प्रधानमंत्री श्री लाल बहादुर शास्त्री जी को सादर नमन। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री श्री सुरेन्द्र चौधरी ने राष्ट्रपिता पूज्य महात्मा गांधी जी के एक कथन का उल्लेख करते हुए कहा कि 'समस्त इतिहास के दौरान सत्य और प्रेम के मार्ग की ही हमेशा विजय होती है. कितने ही तानाशाह और हत्यारे हुए हैं, और कुछ समय के लिए वो अजेय लग सकते हैं, लेकिन अंत में उनका पतन होता है। उन्होंने कहा कि विजय के लिए केवल एक सत्याग्रही ही काफी है और जय जवान जय किसान था है और रहेगा। लाल बहादुर शास्त्री जी की सादगी व दृढ़ संकल्प आज भी प्रेरणास्रोत हैं। कार्यक्रम का संचालन युवा कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष अशरफ खान ने किया अंत में आभार जिला कांग्रेस के महामंत्री संजय सिंह ने माना। कार्यक्रम को जिला कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष देवेंद्र पटेल, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह चावड़ा, देवेंद्र कुर्मी, कांग्रेस अनु. जाति विभाग के अध्यक्ष सुरेंद्र करोसिया, अमर सिंह, राजकुमार सिंह, अजय सिंह, विजय साहू, शरद राजा सेन, आशीष चौबे,राजा बुन्देला आदि ने संबोधित किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से वरिष्ठ कांग्रेस नेता पप्पू गुप्ता, राकेश राय, नरेश चौबे, सिंटू कटारे, शौकत अली, राशिद खान, मुन्ना विश्वकर्मा, राम शरण रावत, मुकेश खटीक, अनिल कुर्मी, राजू डिस्क, एम.आई खान, बी.डी. पटेल, अशोक कुर्मी, अबरार सौदागर, सुरेश कोरी, बलराम साहू, मोती लाल पटेल, संदीप चौधरी, संजय रोहिताश, कमल जैन, मंगल पटेल, दिलीप रावत, अजीत सिंह,समीर मकरानी, अविनाश खरे, पीतम अहिरवार, कोमल सोनी,अजय कुमार, रामसेवक अहिरवार, अफजल खान, खिलान सिंह, राकेश कुमार, अरविंद अहिरवार, परमसुख कुर्मी, गोरेलाल, भूपेंद्र कुर्मी, नियाज अहमद, यूनुस खान, मदन सेन, मुल्ले चौधरी, नरेश सनकत, पवन जाटव, संदीप अहिरवार, राजा खटीक सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस जन मौजूद थे।
Share:

Related Posts:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें