मंत्री भूपेंद्रसिंह के खिलाफ हुए दुष्प्रचार की क्षत्रिय समाज ने की निदा
★ क्षत्रिय समाज का विशाल सम्मेलन आयोजित
सागर। सेमरा लहरिया कांड लगातार तूल पकड़ता जा रहा है। ब्राह्नमण समाज के प्रदर्शन के दौरान और सोशल मीडिया पर मंत्री भूपेंद्रसिंह के विरुध्द हुये अनर्गल दुष्प्रचार और नारेबाजी को लेकर क्षत्रिय समाज सामने आया है।
आज होटल दीपाली में सागर जिला क्षत्रिय समाज की आयोजित विशाल सभा में इस बात की घोर निंदा की गई है कि मध्यप्रदेश के नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेन्द्र सिंह के विरूद्ध कुछ लोगों द्वारा गलत बयानबाजी और अमर्यादित शब्दों का प्रयोग किया जा रहा है।
क्षत्रिय समाज जिला सागर की बैठक, जो कि हजारों की संख्या में क्षत्रिय जनों की उपस्थिति के कारण सम्मेलन के रूप में परिवर्तित हो गई। इस सम्मेलन में सागर जिले के सभी 11 ब्लाकों के दूरस्थ अंचलों एवं ग्रामों से हजारों की संख्या में क्षत्रिय समाज के व्यक्तियों सहित दमोह, नरसिंहपुर, छतरपुर और पन्ना जिले से क्षत्रिय समाज के जिलाध्यक्ष एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।
इस विशाल सभा में पारित निंदा प्रस्ताव में उल्लेख है कि, क्षत्रिय समाज की सागर जिला इकाई ने क्षत्रिय समाज तथा मध्यप्रदेश के नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेन्द्र सिंह के विरूद्ध कुछ लोगों द्वारा की जा रही गलत बयानबाजी एवं अमर्यादित शब्दों के प्रयोग पर असंतोष प्रकट किया है। सोमवार को क्षत्रिय समाज की सागर में आयोजित एक बैठक में कहा गया कि कुछ लोग समाज तथा भूपेन्द्र सिंह के विरूद्ध दुष्प्रचार कर रहे हैं। वक्ताओं ने कहा कि ये लोग क्षत्रिय समाज के वरिष्ठ नेता भूपेन्द्र सिंह सहित समूचे समाज को लेकर सार्वजनिक रूप से तथा सोशल मीडिया के माध्यम से लगातार गलत प्रचार कर रहे हैं। यहां तक कि क्षत्रिय समाज एवं मंत्री भूपेन्द्र सिंह के लिए खुलकर धमकी भरे वाक्य एवं अपशब्दों का भी प्रयोग हो रहा है। जिला क्षत्रिय समाज इसकी कड़ी निन्दा करता है।
सांसद सहित अनेक लोगो ने की निंदा
क्षत्रिय समाज की सभा में मंच से सागर संसदीय क्षेत्र के सांसद राजबहादुर सिंह, राजेन्द्र सिंह मोकलपुर, कृष्णा सिंह महुआखेड़ा, बुंदेल सिंह बुंदेला दाऊ, हरिराम सिंह जिला अध्यक्ष क्षत्रिय समाज, राजस्व एवं परिवहन मंत्री प्रतिनिधि अरविंद सिंह टिंकू राजा, रंजोर सिंह बुंदेला, राजकुमार सिंह बरकोटी, जाहर सिंह बमूरा, इंदर सिंह बीना, रूद्रप्रताप सिंह दमोह, शिवकुमार सिंह नरसिंहपुर, प्रीतम सिंह जिला पन्ना, साहब सिंह सागौनी, मूरत सिंह पिपरिया खुरई, रणधीर सिंह रहली, डाॅ. शैलेन्द्र सिंह, रावराजा राजपूत मालथौन आदि ने भी संबोधन में घोर निंदा व्यक्त की।
इस आयोजन के संचालक क्षत्रिय समाज के जिला प्रवक्ता शैलेन्द्र सिंह गंभीरिया ने कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत की एवं मंच संचालन किया।
इस आयोजन के संचालक क्षत्रिय समाज के जिला प्रवक्ता शैलेन्द्र सिंह गंभीरिया ने कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत की एवं मंच संचालन किया।
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज और ट्वीटर से जुड़ने लाईक / फॉलो करे
ट्वीटर फॉलो करे
वेबसाईट
ये रहे मौजूद
क्षत्रिय समाज के सम्मेलन में मंच पर समाज के गणमान्य शिवराज सिंह महुआखेड़ा, गोविंद सिंह मालथौन, जयंत सिंह बुंदेला मालथौन, मंगल सिंह बण्डा, साहब सिंह सेमरा, वीरेन्द्र सिंह दरी, भानुप्रताप सिंह ईशरवारा, बुंदेलसिंह ललोई, रूद्रप्रताप सिंह बांसा दमोह, देशराज सिंह महूना, जाहर सिंह बमूरा, अजीत सिंह भैंसा, मंत्री प्रतिनिधि लखन सिंह, अशोक सिंह बामोरा, सत्येन्द्र सिंह बामोरा, रूद्रप्रताप सिंह बामोरा, नरेन्द्र सिंह पप्पू मौसिया, राजेश ठाकुर बहेरिया, जितेन्द्र सिंह शिक्षक, धीरज सिंह औरिया, सोमेन्द्र गौर, बलवंत सिंह कर्रापुर, एमएस सेंगर खुरई, नर्मदा सिंह सुरखी, अमर सिंह डाबरी आदि उपस्थित थे।
इस आयोजन को सफल बनाने में करनी सेना जिलाध्यक्ष इंदु राजा, करनी सेना जिलाध्यक्ष अजीत सिंह सोलंकी हिल्गन, करनी सेना जिलाध्यक्ष अजय प्रताप सिंह बम्होरी बीका, क्षत्रिय युवा महासभा अध्यक्ष विक्रम प्रताप सिंह, देव प्रशांत जनपद अध्यक्ष बण्डा, राजकुमार सिंह धनोरा, राघवेन्द्र सिंह भापेल, रविन्द्र वैश मड़पिपरिया, रविन्द्र सिंह गौर, मिंट चुरहा रहली, गोल्डी उदयपुरा, पुष्पेन्द्र रारौन खुरई, गोविंद सिंह सहावन, हेमराज सिंह पठारी, जितेन्द्र पटौआ, अरविंद सिंह जिंदा, राजेन्द्र सिंह नरयावली आदि का विशेष सहयोग रहा।
----------------------------
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885
--------------------------
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें