Editor: Vinod Arya | 94244 37885

पृथ्वीपुर उप चुनाव : काँग्रेस प्रत्याशी नितेन्द्र सिंह ने किया नामांकन पत्र दाखिल ★ पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह, कार्यकारी अध्यक्ष सुरेन्द्र चौधरी सहित अनेक नेता रहे मौजूद

पृथ्वीपुर उप चुनाव : काँग्रेस प्रत्याशी नितेन्द्र सिंह ने किया नामांकन पत्र दाखिल

★ पूर्व सीएम  दिग्विजय सिंह, कार्यकारी अध्यक्ष सुरेन्द्र चौधरी सहित अनेक नेता रहे मौजूद

पृथ्वीपुर। निवाडी जिले की पृथ्वीपुर विधानसभा क्षेत्र में हो रहे उप चुनाव को लेकर आज कांग्रेस पार्टी से अधिकृत प्रत्याशी नीतेन्द्र सिंह राठौर ने पूर्व मुख्यमंत्री व राज्यसभा सदस्य दिग्विजय सिंह, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष  कार्यकारी एवं पूर्व मंत्री सुरेंद्र चौधरी, प्रवीण पाठक ,नीरज दीक्षित, सुरेश राजे ,मनोज चावला, पूर्व मंत्री यादवेंद्र सिंह बुंदेला, सुरेंद्र सिंह गौर, जिला अध्यक्ष प्रकाश दागी,पंकज अहिरवार की मौजूदगी में कलेक्टृेट कार्यालय पहुंचकर नामांकन दाखिल किया,।
इस मौके पर पत्रकारों से चर्चा करते हुये नीतेन्द्र सिंह राठौर ने कहा कि हमारे स्वर्गीय पिता पूर्व मंत्री बृजेन्द्र सिंह राठौर का क्षेत्र के लोगों से पिछले 40 वर्षो से नाता है, उनके निधन उपरांत सभी की सहमति से मैने चुनाव लडने का फैसला लिया है, वही भारतीय जनता पार्टी ने यहां से डॉ.शिशुपाल यादव को अपना प्रत्याशी घोषित किया है, इसके सवाल पर नीतेन्द्र सिंह राठौर का कहना है कि ऐसे में भाजपा कार्यकर्ताओं को सोचना चाहिये कि पूरे समय में वह जी जान से काम करते है और आखरी वक्त पर दूसरी पार्टी के लोगों को टिकिट दे देते है, जबकि भाजपा के कार्यकर्ता पूरे समय पार्टी की निष्ठाभाव से सेवा करते है और आखिरी वक्त में टिकिट दूसरी पार्टी से आये लोगों को दे दिया जाता है। क्योंकि भारतीय जनता पार्टी को अपने लोगों पर स्वयं विश्वास नहीं है।

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम

के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे




ट्वीटर  फॉलो करे



वेबसाईट

Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive