Editor: Vinod Arya | 94244 37885

एनसीसी कैडेट्स ने निकाली स्वच्छता सन्देश रैली

एनसीसी कैडेट्स ने निकाली स्वच्छता सन्देश रैली


सागर। स्वच्छ भारत, स्वस्थ्य भारत अभियान के तहत  3 एम०पी. सिग्नल कम्पनी एनसीसी अंतर्गत शासकीय ऊ मा वि मोराजी स्कूल के एनसीसी कैडेट्स ने विशाल रैली निकाली। रैली में स्वच्छ भारत, स्वस्थ्य भारत, पालाधीन मुक्त भारत, हाथ धुलाई के फायदे और  जल संरक्षण  आदि के नारों के साथ वार्ड वासियो को सन्देश दिया



रैली मोराजी स्कूल से शुरू हुई और वर्णी मोराजी, दत्त मंदिर, बड़ी पाएगा छोटी पाएगा ,इतवारा बाजार होती हुई स्कूल पहुची। इस मौके पर संस्था के एनसीसी अधिकारी चीफ आफीसर एस के सोनी ने स्वच्छता से होने वाले फायदों को विस्तार से समझाया। और अपने परिवार मुहल्ला और समाज में इसका प्रचार करने के लिए प्रेरित किया। रैली में सूबेदार मेजर दी एन सिंह और लांस नायक आदित्य गौतम राय विशेष रूप से उपस्थित थे। यह रैली  कमान अधिकारी 3 एम०पी. सिग्नल 
कम्पनी एनसीसी एन जनार्दन राव के निर्देशन मे आयोजित की गई। 


Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive