Editor: Vinod Arya | 94244 37885

स्वातंत्र्य समर में महाकौशल की नारी शक्तियां" पुस्तक का विमोचन

" स्वातंत्र्य समर में महाकौशल की नारी शक्तियां" पुस्तक का विमोचन

जबलपुर। आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य  में शक्ति महाकौशल जबलपुर द्वारा बुंदेलखंड की ज्ञात- अज्ञात वीरांगनाओं के त्याग ,बलिदान एवं  संघर्ष के बारे में जानकारी एकत्रित कर "स्वातंत्र्य समर में महाकौशल की नारी शक्तियां "नामक पुस्तक का संपादन कर विमोचित किया गया। विमोचन कार्यक्रम का शुभारंभ शक्ति महाकौशल कार्यकारिणी सदस्य डॉ वंदना गुप्ता के शंखनाद से प्रारंभ हुआ साथ ही सदन के समक्ष डॉ वंदना गुप्ता द्वारा शक्ति महाकौशल का परिचय प्रस्तुत किया गया ।इस पुस्तक में सागर एवं दमोह जिले की वीरांगनाओं के बारे में शोध परक जानकारियां डॉ वंदना गुप्ता द्वारा प्रस्तुत की गई है।  कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महान कवित्री एवं वीरांगना श्रीमती सुभद्रा कुमारी चौहान जी के प्रपौत्र श्री ईशान चौहान जी थे। विशिष्ट अतिथि डॉ उषा दुबे, शक्ति राष्ट्रीय सचिव डॉक्टर अंकिता बोहरे, शक्ति महाकौशल अध्यक्ष डॉक्टर मीरा रामरख्यानी एवं संपादक मंडल डॉक्टर इला घोष, अधिवक्ता निर्मला नायक, वीणा जैन थीं।  इस अवसर पर शक्ति महाकौशल की अनेक सदस्यों के साथ जबलपुर के गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।कार्यक्रम "इंजीनियर्स आफ जबलपुर इंडिया "के लोकल सेन्टर, सिविल लाइन्स पर सम्पन्न हुआ। संचालन शक्ति महाकौशल सचिव डॉ मीना गुप्ता  द्वारा एवं आभार इंदू श्रोती द्वारा दिया गया। 

Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive