Editor: Vinod Arya | 94244 37885

नमो उपवन का सांसद और विधायक ने किया लोकार्पण

नमो उपवन का सांसद और विधायक ने किया लोकार्पण

सागर।  आजादी का अमृत महोत्सव के तहत सागर स्मार्ट सिटी लिमिटेड ने नमो उपवन के रूप में शहर को एक और गार्डन की सौगात दी है। इसका सांसद श्री राजबहादुर सिंह और विधायक श्री शैलेन्द्र जैन ने इसका लोकार्पण किया। कार्यक्रम संभागीय आयुक्त श्री मुकेश शुक्ला के विशेष आतिथ्य में संपन्न हुआ। इस दौरान कलेक्टर सह अध्यक्ष एसएससीएल  दीपक आर्य और नगर निगम आयुक्त सह कार्यकारी निदेशक एसएससीएल  आरपी अहिरवार विशेष तौर पर मौजूद रहे।

सर्किट हाउस क्रमांक एक के पास तैयार किए गए नमो उपवन में  लोकार्पण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।सांसद राजबहादुर सिंह ने कहा कि अल्प समय में स्मार्ट सिटी ने सुंदर और उपयोगी उपवन तैयार किया है। इससे यहां आने वाले लोगों को सुविधा होगी। विधायक श्री शैलेन्द्र जैन ने कहा कि सेवा-समर्पण का राष्ट्रीय कार्यक्रम चल रहा है। इसी के तहत जगह-जगह नमो उपवन बनाने की अवधारणा आई थी। यह स्थान अव्यवस्थित था, लोग यहां कूडा-कचरा फेंकते थे, जिसे सुंदर और सुकून देने वाला उपवन बनाया है। संभागीय आयुक्त  मुकेश शुक्ला ने कहा कि इस उपवन के मेंटेनेंस पर भी ध्यान देना होगा, जिससे यह व्यवस्थित रहे और जंगल का रूप न ले सके। 

Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive