लखीमपुर खीरी घटना : शहीद दिवस मनाया और दी श्र्द्धांजलि

लखीमपुर खीरी घटना  : शहीद दिवस मनाया और दी श्र्द्धांजलि

सागर। संयुक्त किसान मोर्चा के आवाहन पर लखीमपुर  खीरी उत्तर प्रदेश में  भा जा पा  केंद्रीय कानून मंत्री अजय मिश्रा  के बेटे मोनू मिश्रा  के द्वारा जीप से कुचल कर 4 किसानों एवं एक पत्रकार हत्या कर दी गई थी। ग्राम रामपुरा में शहीद दिवस मनाया गया जिसमें कैंडल मार्च के साथ 2 मिनट का मौन धारण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई और केंद्रीय कानून मंत्रीअजय मिश्रा के इस्तीफे की मांग की गई। भारतीय किसान श्रमिक जनशक्ति यूनियन प्रदेश अध्यक्ष संदीप ठाकुर ने जानकारी दी  अगर हमारीमांग नहीं मानी जातीतो।हमारे कार्यक्रम रेगुलर विरोध 15 अक्टूबर को संपूर्ण देश में पुतला दहन किया जाएगा मोदी जी का एवं 18 अक्टूबर को  रेल रोको अभियान  और सागर जिले में 26 अक्टूबर को  रैली होगी  रैली  मोती नगर से पैदल मार्च करते हुए कलेक्ट्रेट तक पहुंचेगी और वहां  स्थानीय मांगों को लेकर बिजली की समस्याओं को लेकर  खाद की समस्याओं को लेकर  और किसानों की अनगिनत समस्याओं को लेकर कलेक्टर महोदय को ज्ञापन सौंपेंगे ।

Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive