डॉ गौर विवि : सत्यनिष्ठा प्रतिज्ञा कार्यक्रम का आयोजन
सागर. 26 अक्टूबर. डॉ. हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय, सागर में सत्यनिष्ठा प्रतिज्ञा कार्यक्रम का आयोजन किया गया. केन्द्रीय सतर्कता आयोग, नई दिल्ली द्वारा इस वर्ष 26 अक्टूबर से 01 नवंबर तक सतर्कता जागरूकता सप्ताह घोषित किया गया है जिसकी थीम 'स्वतंत्र भारत@75: सत्यनिष्ठा से आत्मनिर्भरता है'. भ्रष्टाचार उन्मूलन एवं कार्यों के सभी पहलुओं में सत्यनिष्ठा, पारदर्शिता तथा सुशासन के उच्चतम मानकों को बनाए रखने के उद्देश्य से प्रत्येक वर्ष सतर्कता जागरूकता सप्ताह मनाया जाता है. सतर्कता सप्ताह की शुरुआत लोकसेवकों द्वारा सत्यनिष्ठा प्रतिज्ञा से होनी थी. इसी के तहत सत्यनिष्ठा प्रतिज्ञा कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें कुलपति प्रो. नीलिमा गुप्ता के नेतृत्व में विश्वविद्यालय के शिक्षकों, अधिकारियों, कर्मचारियों और छात्र-छात्राओं ने प्रशासनिक भवन परिसर में सत्यनिष्ठा प्रतिज्ञा ली. इस अवसर पर मुख्य सतर्कता अधिकारी प्रो. ए. पी. मिश्रा एवं कुलसचिव संतोष सोहगौरा सहित कई शिक्षक, अधिकारी, कर्मचारी और छात्र मौजूद रहे. विश्वविद्यालय के मुख्य सतर्कता अधिकारी प्रो. ए. पी. मिश्रा ने बताया कि निर्देशानुसार इस पूरे सप्ताह अन्य कार्यक्रम आयोजित भी किये जाएंगे. सतत जागरूकता के उद्देश्य से इस सप्ताह के अलावा भी विश्वविद्यालय में प्रश्नोत्तरी, वाद-विवाद प्रतियोगिता, पोस्टर प्रतियोगिता एवं विशेष व्याख्यानों का आयोजन किया जाएगा.
पढ़े... बीड़ी उधोग पर संकट बढ़ा, टैक्स बढ़ेगा
★ केंद्र ने बनाई कमेटी, कारोबार से जुड़े लोग और मजदूरों को नही मिला प्रतिनिधित्व -
https://www.teenbattinews.com/2021/10/blog-post_71.html
डॉ. हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय की प्रवेश परीक्षाएं आज से शुरू
डॉ. हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय, सागर की वर्ष 2021 की प्रवेश परीक्षा आज से शुरू होंगी. प्रवेश प्रकोष्ठ के चैयरमैन प्रो. दिवाकर शुक्ला ने बताया कि वर्ष 2021 की प्रवेश परीक्षा सागर सहित देश भर के 16 केंद्रों पर आयोजित की जा रही है. प्रवेश परीक्षा प्रथम पाली में प्रातः 8 बजे से 10 बजे तक, दूसरी पाली में दोपहर 12 से 02 बजे तक तथा तीसरी पाली सायं 04 से 06 बजे तक आयोजित की जा रही है. स्नातक स्तर के 14 कोड में, स्नातकोत्तर स्तर के 27 विषयों में तथा पी-एचडी के 37 विषयों में प्रवेश परीक्षा आयोजित हो रही है.
सागर में इन केंद्रों पर होगी प्रवेश परीक्षा,
विश्वविद्यालय के अतिरिक्त स्वामी विवेकानंद विश्वविद्यालय, ज्ञानसागर कॉलेज, दिल्ली पब्लिक स्कूल (डीपीएस) को भी परीक्षा केंद्र बनाया गया है जहां प्रवेश परीक्षाएं आयोजित की गई हैं. स्नातक पाठ्यक्रमों की सभी प्रवेश परीक्षाएं स्वामी विवेकानंद विश्वविद्यालय, ज्ञानसागर कॉलेज, दिल्ली पब्लिक स्कूल (डीपीएस) केंद्रों पर होंगी. विश्वविद्यालय परिसर में सभी स्नातकोत्तर विषयों की और पी-एचडी विषयों प्रवेश परीक्षाएं आयोजित होंगी. इस वर्ष 16 हजार से अधिक अभ्यर्थियों ने पंजीकरण कराया है जिसमें लगभग आठ हजार अभ्यर्थी सागर शहर के विभिन्न केंद्रों पर परीक्षाएं देंगे.
स्नातकोत्तर के ग्यारह विषयों में आवंटित सीटों से कम आवेदन होने के कारण प्रवेश मेरिट के आधार पर होगा. नेट-जेआरएफ उत्तीर्ण जिन अभ्यर्थियों ने पी-एचडी प्रवेश हेतु आवेदन किया है उनको प्रवेश परीक्षा से छूट है. ऐसे अभ्यर्थी सीधे संबंधित विभाग द्वारा साक्षात्कार के लिए आमंत्रित किये जाएंगे.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें