Editor: Vinod Arya | 94244 37885

दिव्यांग एवं आर्थिक रूप से कमजोर दंपति को चढ़ार संगठन ने लिया गोद

 दिव्यांग एवं आर्थिक रूप से कमजोर दंपति को चढ़ार संगठन ने लिया गोद
 

सागर । अखिल भारतीय सर्व चड़ार चिड़ार  समाज सभा के द्वारा सागर के बन्नाद ग्राम के निवासी दिव्यांग पति पत्नी जो पिछले कई सालों से आर्थिक तंगी के शिकार हैं एवं विकलांग पेंशन के बल पर ही जीवन यापन करने को मजबूर हैं । जिसमें पीड़िता गुलाब बाई पत्नी अशोक चढ़ार पूरी तरह से विकलांग एवं लकवा से ग्रसित हैं और चलने फिरने में असमर्थ हैं इन की दयनीय स्थिति को देखते हुए अखिल भारतीय सर्व चड़ार चिड़ार समाज सभा द्वारा आज दंपति को गोद लिया गया और संगठन के द्वारा गुलाब बाई को एक ट्राईसाईकिल एक जोड़ी बिस्तर रजाई और गद्दा एवं लगभग 1 माह का राशन प्रदान किया गया एवं नगद राशि संयुक्त सचिव श्री राम आठया जी द्वारा 501 जीएस चौबे जी द्वारा 101 दिए गए एवं सरपंच रामकिशन चढ़ार द्वारा 11 सो रुपए देने के लिए घोषणा की गई । यह भी कहा गया कि ग्राम सरपंच आगे से शासन से मिलने वाली हर योजना के लिए इस दंपति को लाभ दिलाने के लिए उत्तरदाई होंगे एवं आयुर्वेदिक चिकित्सक शिवराम चड़ार जी ने निशुल्क इलाज करने की बात कही और पटवारी श्री रामकृष्ण आठया जी ने उनके इलाज के लिए होने वाले खर्चे को बहन करना स्वीकार किया सभी ने दंपति के प्रति अलग-अलग दायित्व स्वीकार किए कार्यक्रम में मुख्य रूप से राष्ट्रीय महासचिव  रमाकांत आठिया सह सचिव श्री तुलसीराम चढ़ार जी श्री प्रताप आठया महिला प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती जयश्री चढ़ार जी युवा अध्यक्ष अभिषेक चढ़ार जी एवं स्थानीय ग्रामीण और सरपंच उपस्थित रहे ।
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive