Editor: Vinod Arya | 94244 37885

गांधी जयंती : न्यायाधीशगणों ने गांधी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया


गांधी जयंती :  न्यायाधीशगणों ने गांधी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया


  
सागर । मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशन एवं  प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश डी. एन. मिश्रा अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जिला सागर के मार्गदर्शन में तहसील विधिक सेवा समिति बण्डा के तत्वाधान में आज 2 अक्टूबर को राष्ट्पिता महात्मा गांधी की जयंती पर अध्यक्ष तहसील विधिक सेवा समिति/जिला न्यायाधीश  आर0पी0मिश्रा  द्वारा बण्डा में पदस्थ समस्त न्यायाधीशगण श्रीमति संजना सरल सोलंकी वरिष्ठ खंड न्यायाधीश , सुश्री रेनू खान, कनिष्ठ खंड न्यायाधीश, एवं श्रीमति ज्योत्सना तोमर कनिष्ठ खंड न्यायाधीश तथा एसडीएम सुश्री शशि मिश्रा, सीएमओ श्रीमति ज्योति सुनेरे उपयंत्री आकांक्षा मिश्रा स्वच्छता प्रभारी संतोष जैन एवं अधिवक्तासंघ के  अधिवक्तागण तथा राजीव गांधी शासकीय महाविद्यालय के प्राचार्य एवं विद्यार्थीगण की उपस्थिति में सुबह 8 बजे प्रभात फेरी का शुभारंभ किया जाकर बण्डा शहर में स्थित गांधी जी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया।
इसके तत्पश्चात न्यायालय परिसर में स्वच्छता अभियान चलाया जाकर स्वच्छता बनाये रखने का संकल्प लिया। सुबह 10ः00 बजे से न्यायालय परिसर में स्थित अधिवक्ता संघ के बार-रूम में ''स्वच्छता एवं नशा मुक्ति'' पर कार्यक्रम रखा गया। जिसमें समस्त न्यायालय के कर्मचारीगण उपस्थित थे।
 
 

Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive