Editor: Vinod Arya | 94244 37885

मध्य प्रदेश टिंबर व्यापारी संघ का प्रांतीय अधिवेशन सम्पन्न, दिनेश भाई पटेल बने नए अध्यक्ष

मध्य प्रदेश टिंबर व्यापारी संघ का प्रांतीय अधिवेशन सम्पन्न, दिनेश भाई पटेल बने नए अध्यक्ष


सागर। मध्य प्रदेश टिंबर व्यापारी संघ का प्रांतीय अधिवेशन होटल दीपाली में संपन्न हुआ। अधिवेशन में  मध्य प्रदेश टिंबर व्यापारी संघ के नई कार्यकारिणी का गठन हुआ। जिसमें दिनेश भाई प्रदेश के अध्यक्ष चुने गये। अधिवेशन में टिम्बर व्यापार से जुड़ी समस्याओं पर चर्चा हुई और उनके निराकरण हेतु चर्चा की गई।संगठन का प्रधान कार्यालय अगले दो वर्ष के लिए सागर मैं स्थापित किया गया । जो पूरे प्रदेश में व्यापारियों के हितों की लड़ाई लड़ेगा।  सागर के दिनेश भाई पटेल मध्य प्रदेश टिंबर व्यापारी एसोसिएशन के प्रांतीय अध्यक्ष बनाए गए ।  इस मौके पर दिनेश भाई  ने अपनी कार्यकारणी घोषित की।
उन्होंने टिंबर व्यापारियों की समस्याओं के समाधान के लिए संघर्ष का आव्हान किया। उन्होंने कहा कि टिंबर व्यापार पर आज शासन द्वारा लगातार टैक्स मैं वृद्धि की जा रही है। यह हमारी बड़ी समस्या है। लकड़ी लाने ले जाने से लेकर हर स्तर पर कई गुणा टेक्स लिया जा रहा है। वही सरकारी डिपो से लकड़ी के वजन में ज्यादा अंतर आ रहा है। जो वजन बताया जाता है उससे कही कम लकड़ी निकलती। शासन स्तर पर समस्याएं रखी है। 



नव नियुक्त अध्यक्ष दिनेश भाई ने बताया कि 
प्रांतीय अधिवेशन में सागर छतरपुर जबलपुर हरदा विदिशा सहित कई जिलों के टिंबर व्यापारी शामिल  हुए है। संगठन हमारे चारों झोन  इंदौर ,जबलपुर, सागर और नर्मदा झोन के सभी व्यापारियों की समस्याओं के समाधान के लिए संगठन शासन स्तर तक अपनी बात पहुंचाएगा । दस हजार से अधिक व्यापारी इससे जुड़े है। 

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करे

वेबसाईट

मध्य प्रदेश टिंबर व्यापारी संघ की नई प्रदेश कार्यकारिणी



अधिवेशन में मध्य प्रदेश टिंबर व्यापारी संघ की नई प्रदेश कार्यकारिणी गठित हुई ।जिसमे अध्यक्ष श्री दिनेश भाई पटेल सागर ,महामंत्री श्री विजय भूषण वर्मा सागर कोषाध्यक्ष श्री हीराबाई पटेल सागर
उपाध्यक्ष श्री बदर आलम भोपाल
उपाध्यक्ष श्री राम अवतार पांडे सागर
मंत्री उदय गुप्ता छतरपुर ,मंत्री श्री महेश राय सागर ,जोनल अध्यक्ष श्री रवि लाल पटेल हरदा ,जोनल सचिव श्री महेंद्र पटेल हरदा कार्यकारिणी सदस्य श्री राजकुमार कोरी सागर ,श्री सुरेंद्र चावला विदिशा
श्री ईश्वर भाई पटेल सागर ,श्री पंकज चंदूमल सागर श्री नरेंद्र पाल सिंह अजमानी सागर श्री शिवकुमार भीमसरिया सागर बनाए गये । 
---------------------------- 







तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885



--------------------------

Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive