Editor: Vinod Arya | 94244 37885

बीड़ी उधोगपति ,पूर्व कांग्रेस जिला अध्यक्ष स्व नरेश चंद जैन की प्रथम पुण्य तिथि पर स्मरण किया और भावभीनी श्रद्धांजलि दी

बीड़ी उधोगपति ,पूर्व कांग्रेस जिला अध्यक्ष स्व नरेश चंद जैन की प्रथम पुण्य तिथि पर स्मरण किया और भावभीनी श्रद्धांजलि दी
u



सागर। जिला कांग्रेस कमेटी सागर ग्रामीण के पूर्व अध्यक्ष,रोटरी क्लब के  पूर्व गवर्नर, समाजसेवी स्वर्गीय  श्री मंत सेठ नरेशचंद्र जैन  की प्रथम  पुण्यतिथि पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित कर उनको याद किया गया और भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई  ।
बड़ा बाजार स्थित चैत्यालय मे शांति विधान कार्यक्रम हुआ जिसमे श्रद्धांनवत धर्मपत्नी श्री मति सुमन जैन,मंजले भाई जिला काँग्रेस कमेटी सागर ग्रामीण के अध्यक्ष स्वदेश जैन गुड्डू भैया,छोटे भाई  प्रकाशचंद्र जैन ,पुत्र प्रिन्स जैन,हर्ष जैन(हेप्पी) भतीजे पर्व, मानष(ऋषि) एवं समस्त बी.एस.जैन परिवार मोजूद था। जिला चिकित्सालय सागर मे रोटरी क्लब द्वारा रोटरी आहार केन्द्र भोजन एवं फल वितरण किया गया जिसमे।   


श्रद्धांनवत धर्मपत्नी श्री मति सुमन जैन,मंजले भाई जिला काँग्रेस कमेटी सागर ग्रामीण के अध्यक्ष स्वदेश जैन गुड्डू भैया,छोटे भाई  प्रकाशचंद्र जैन ,पुत्र प्रिन्स जैन,हर्ष जैन(हेप्पी) भतीजे पर्व, मानष(ऋषि) एवं समस्त बी.एस.जैन परिवार मोजूद थे ।साथ ही रोटरी प्रेसिडेंट अशोक जैन, डॉक्टर अरुण सराफ ,आर के पाठक ,देवेश गर्ग ,वीनू राणा दिवाकर सिंह राजपूत ,आशीष अग्रवाल, सुरेंद्र पंचरत्न, विनीत तालेवाले, चरणजीत सिंह टुटेजा विनीत जैन गैस, निर्मेंश दर्जी, मनोज चतुर्वेदी ,डॉ सुबोध जैन, डॉ मनीष जैन बीएमसी,  रोटेरियन अर्पित अग्रवाल, ऋतु जैन, प्रभात जैन ,पं.राम शर्मा,राजू राठौर, गोवर्धन रैकवार कोमल जैन,राकेश सरवैया,मनोज पवार,आदि मौजूद थे।  बीएमसी में भी भोजन एवं फल वितरण किया गया जिस में भी सभी लोग मौजूद थे

श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित

जिला कांग्रेस कमेटी सागर ग्रामीण के कार्यालय पीली बिल्डिंग चमेली चौक बड़ा बाजार में जिला कांग्रेस कमेटी सागर ग्रामीण के अध्यक्ष स्वदेश जैन गुड्डू भैया की अध्यक्षता में श्रद्धांजलि कार्यक्रम किया गया।  स्वदेश जैन ने कहा की भाई साथ साथ पिता के कार्यों का निर्भह नरेश भैया ने किया मेरे ओर से विनम्र श्रद्धांजलि।  शहर काँग्रेस अध्यक्ष रेखा चौधरी जी ने  काँग्रेस समर्पण भाव की बात कही। 
प्रदेश काँग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष सुरेन्द्र चौधरी ने राजनैतिक, रोटरी, सामाजिक  क्षेत्रों मे प्रकाश डाला है।  सुर्खी विधानसभा प्रत्याशी रही पारूल साहू ने कहा की काँग्रेस पार्टी मे लाने का श्रय नरेश चाचा जी को जाता है। 


त्रिलोकी कटारे ने छात्र राजनीति पर प्रकाश डाला । डाँ.संदीप सबलोक ने कहा कि बी.एस.जैन परिवार ने हमेसा से ही काँग्रेस मजबूती के लिए कार्य किया। बाबू सिह लोधी ने सुर्खी चुनाव के समय नरेश भैया के साथ की चर्च की। 
कांग्रेस नेता गिरीश पटैरिया  ने व्यक्तिगत, राजनैतिक के बारे मे नरेश भैया के संस्मरणों को साझा किया। 
पूर्व अद्गयक्ष,जगदीश यादव  ने कहा नरेश भैय्या ने सब को  कुछ न कुछ दिया है उन मे से मे एक हूँ। सुरेन्द्र सुहाने ने कहा कि विपरीत परिस्थिति मे भी नरेश भैया ने काँग्रेस मजबूती के लिये कार्य किया है।  सेवादल अध्यक्ष सिन्टू कटारे ने सेवादल रीति नीति के अनुसार कासन देकर दो मिनट मोन धारण करवा कर विनम्र श्रद्धांजलि दी। संचालन मनोज पवार एवं राकेश सरवैया ने किया। 

ये रहे मौजूद

कार्यक्रम मे प्रमुख रूप से पूर्व सांसद आनंद अहिरवार, गोवर्धन रैकवार,आशीष ज्योतिष, अमोल सिह राजपूत,दिनेश सिघई,संतोष शर्मा, जतिन चौकसे,गनेश पटैल, महेंद्र साहू,शरद राजा सेन,बलराम साहू,प्रदीप जैन कुल्फी, सुधीर जैन,मुन्ना चौधरी,हेम कुमारी कुर्मी,राशिद खान, राजू राठौर, राम शर्मा, विनीत तालेबाले,रवि यादव,मुन्ना विश्ववकर्मा,मुकेश खटीक, भैयन पटैल, लीलाधर सूर्यवंशी,उत्तम तायड़े, प्रदीप राय,अशरफ खान,नितिन पचौरी, राम गोपाल यादव,राममनोहर रावत, गुरमीत सिंह इल्ले,पवन जाटव, राजेश  श्रीवास,बसीम खान,रुप नारायण यादव तोता,प्रमोद जैन,गगन गंगेले, शिवजीत,प्रशांत सोनी,उदय सेन,हल्ले नेता,वीरू चौधरी, राजेन्द्र उस्ताद, प्रभात तिवारी,आदि मौजूद थे। 
 
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive