आचार्य श्री के जन्मदिन पर खीर और मिष्ठान का वितरण हुआ

आचार्य श्री के जन्मदिन पर खीर और मिष्ठान का वितरण हुआ

सागर । शरद पूर्णिमा को आचार्य श्री विद्यासागर महाराज के अवतरण दिवस पर सकल दिगंबर जैन समाज और अनेक संस्थाओं ने विभिन्न स्थानों पर खीर और मिष्ठान का वितरण किया इस अवसर पर तीन बत्ती फनुषा कुआं पर खीर का वितरण मुकेश जैन ढाना मित्र मंडल के द्वारा कराया गया। संजोग समिति ने खुरई रोड स्थित आचार्य विद्यासागर बस स्टैंड के सामने खीर का वितरण किया नमक मंडी में बड़ा बाजार, गुजराती बाजार में कपिल सिंघई और उनकी टीम के सदस्यों के द्वारा खीर खिलाई। कीर्ति स्तंभ पर, वर्धमान कॉलोनी में मकरोनिया चौराहे पर गोपालगंज आदि स्थानों पर भी खीर जन सामान्य को खिलाई गई सांसद राजबहादुर सिंह, अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष अंकलेश्वर अन्नी दुबे, सुदेश तिवारी, विनोद आर्य, देवेंद्र जैना, चक्रेश सिंघई, प्रकाश पारस ग्लास, राजेश रोड लाइन, सट्टू कर्रापुर, प्रदीप मेमसाहिबा, राजकुमार मिनी, तरुण कोयला, मनीष नायक, सुधीर सागर पेपर, अनिल नैनधरा, जयकुमार राजश्री, संतोष केटेरर्स, जिनेंद्र अनुजा, अजय लंबरदार, प्रसन्न चौधरी, मनीष अग्रवाल, गोविंद राय, यशवंत जैन, मिंटी बजाज, अजित नायक, महेश बाबा, सौरभ उपकार, अमित जैन रामपुरा, सपन जैन, संतोष कर्द, अखिलेश राजश्री, राजेश मेडिकल, प्रशांत सानौधा, अंकुश बहेरिया, आदि लोग उपस्थित रहे। मनीष नायक व तरुण कोयला ने तिलक लगाकर सबका अभिवादन किया।

जगह जगह हुए कार्यक्रम खीर, हलवा मिठाई का वितरण

जैनाचार्य संत शिरोमणि आचार्य श्री विद्यासागर महाराज का  76 वाँ अवतरण दिवस सागर भाग्योदय तीर्थ में धूमधाम हर्षोल्लास के साथ मनाया गया इस अवसर पर सागर नगर की 23 जैन पाठशाला के बच्चों ने अपनी प्रस्तुति दी।
सागर नगर के सभी जैन मंदिरों में सुबह से नित्य पूजन अभिषेक शांति धारा के साथ आचार्य श्री की महा पूजन बड़े भक्ति भाव के साथ श्रद्धालुओं ने की इस अवसर पर अलग-अलग स्थानों पर गुरु के गुणगान जगह जगह विराजमान मुनि महाराज आर्यिका संघों ब्रह्मचारी भैया बहनों के द्वारा किया गया भाग्योदय तीर्थ में मंगलाचरण विद्यासागर बालिका मंडल ने किया
ब्रह्मचारी भरत भैया ने आचार्य श्री के संस्मरण सुनाएं मुनि श्री प्रशस्त सागर महाराज ने प्रवचन में आचार्य भगवन के गुणगान करते हुए कहा कि उनकी कृपा से ही आज पूरे विश्व में जैन धर्म की ध्वजा लहरा रही है गुरुदेव ने मूक पशुओं की रक्षा के लिए गौशालाओं खुलवाई, पत्थर के बड़े-बड़े जिनालय निर्मित हो रहे हैं। संस्कारित शिक्षा के क्षेत्र में लड़कियों को प्रतिभास्थली स्कूल में शिक्षा दी जा रही है अहिंसक वस्त्रों का उपयोग हो इसके लिए हथकरघा से लोगों को आत्मनिर्भर बनाते हुए कपड़ों का निर्माण कार्य हो रहा है। चिकित्सा के क्षेत्र में भाग्योदय तीर्थ में लाखों लोगों को उपचार की सुविधा उपलब्ध हो रही है और जबलपुर में पूर्णायु आयुर्वेदिक चिकित्सालय शुरू हुई है। आचार्य भगवान का आशीर्वाद है जिन्होंने हम सभी को दीक्षा दी है। चातुर्मास कमेटी के अध्यक्ष मुकेश जैन ढाना ने मंदिर निर्माण के संदर्भ में लोगों को जानकारी दी कार्यक्रम का संचालन संजय जैन टड़ा व सपन जैन ने किया।कार्यक्रम में सर्वतोभद्र  जिनालय के ट्रस्टी आनंद स्टील, देवेंद्र जेना, सट्टू कर्रापुर, प्रदीप पड़ा, भाग्योदय तीर्थ चिकित्सालय के ट्रस्टी शहर के सभी संस्थाओं के पदाधिकारी और सैकड़ों की संख्या में महिला पुरुष भी उपस्थित थे
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive