Editor: Vinod Arya | 94244 37885

एक स्कूल में कुल दो छात्र मिले, लोक शिक्षण उप संचालक ने शालाओं का निरीक्षण किया

एक स्कूल में कुल दो छात्र मिले, लोक शिक्षण उप संचालक ने शालाओं का निरीक्षण किया

सागर । उपसंचालक लोक शिक्षण श्री प्राचीश जैन द्वारा एकीकृत शाला शासकीय  उ.मा.वि. बरारू, शासकीय माध्यमिक शाला सनीचरी सागर, शासकीय प्राथमिक शाला पटकुई का आकस्मिक निरीक्षण किया । शासकीय माध्यमिक शाला शनिचरी में 32 छात्रों में से केवल 12 छात्र उपस्थित पाए गए । 2 शिक्षिकाएं श्रीमती भारती शीन सैन एवं श्रीमती नीलम खरे उपस्थित मिली शेष 3 शिक्षक अवकाश पर पाए गए । विद्यालय में कोविड -19 गाइडलाइन का पालन नहीं हो रहा था । छात्रों को एन.ए.एस परीक्षा की जानकारी नहीं थी एवं उत्तरपुस्तिकाओं की जांच भी नहीं हो रही थी । इससे प्रतीत होता है शिक्षक केवल उपस्थिति दे रहे हैं शैक्षिक उन्नयन हेतु कोई प्रयास नहीं कर रहे हैं ।
निरीक्षण के दौरान शास. प्राथ. शाला पठकुई में 17 में से मात्र 02 विद्यार्थी उपस्थित मिले शिक्षक श्रीमती जोहानी कुजूर एवं साजिद अली उपस्थित मिले । एन.एस. परीक्षा अभ्यास पुस्तिकाओं के मूल्यांकन का कार्य नहीं हो रहा है । शिक्षक पूणतः उदासीन केवल 02 बच्चे कक्षा में उपस्थित स्थित थे । शिक्षक कार्यालय में बैठकर बातें कर थे । संबंधित शालाओं के जनशिक्षक भी अकादमिक मॉनीटरिंग नहीं कर रहे । है । रहे 102 शास . उ.मा.वि. बरारू में माध्यमिक शाला में 190 छात्रों में से 108 एवं हाई स्कूल में 419 में से 218 उपस्थित थे । माध्यमिक शाला एवं उ.मा.वि. के शिक्षक एन.ए.एस परीक्षा की तैयारी करा रहे हैं । कक्षा 10 वीं के प्रतिदिवस विद्यालय में उपस्थित कराने के निर्देश दिए गए नीता शर्मा सहित समस्त स्टाफ शैक्षिक उन्नयन के प्रयास में लगा है । लापरवाही बरतने वाले शिक्षकों एवं जनशिक्षकों के प्रति कठोर अनुशासनात्मक कार्यवाही की जावेगी ।

Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive