पेट्रोल, डीजल की बढ़ती कीमतों को लेकर युवक कांग्रेस का हल्ला बोल


पेट्रोल, डीजल  की बढ़ती कीमतों को लेकर युवक कांग्रेस का हल्ला बोल


सागर। देश के अंदर लगातार बढ़ती पेट्रोल, डीज़ल की कीमतों के विरोध में   युवक कांग्रेस जिला अध्यक्ष राहुल चौबे के नेतृत्व में डिंपल पेट्रोल पंप पर तीखा विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान काफी संख्या में युवक कांग्रेस कार्यकर्ता विरोध स्थल पर पहुंचे हुए थे ।युवक  कांग्रेस कार्यकर्ताओं में विरोध प्रदर्शन को लेकर काफी आक्रोश देखने को मिला ।कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर पेट्रोल एवं डीजल पर केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा लगाए जा रहे भारी भरकम टैक्स के खिलाफ जमकर नारेबाजी की एवं इस दौरान एक अनोखा विरोध प्रदर्शन देखने को मिला ।जिसमें युवक कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने डमी चेक में केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा जा लगाए जा रहे भारी भरकम टैक्स की राशि को डमी चैक मे भरकर पेट्रोल पंप पर आए हुए ग्राहकों को दिए ।जब युवक कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पेट्रोल पंप पर पेट्रोल भरा रहे ग्राहकों से बात की और केंद्र सरकार और राज्य सरकार द्वारा लगाए जा रहे भारी भरकम टैक्स की जानकारी दी। तो जनता भी आक्रोशित हो गई और केंद्र और राज्य सरकार के खिलाफ वह भी इस विरोध प्रदर्शन में शामिल हो गयी। इस दौरान सागर युवक कांग्रेस जिला अध्यक्ष राहुल चौबे ने कहा कि देश के अंदर प्रतिदिन पेट्रोल एवं डीजल की कीमतों में लगातार वृद्धि की जा रही है जिसमें केंद्र सरकार का और राज्य सरकार का भारी भरकम टैक्स लगभग ₹65 शामिल है मोदी जी जब 2014 में प्रचार कर रहे थे। तो जनता को अच्छे दिनों का सब्जबाग दिखाकर काफी सारे चुनावी वादे किए थे ।जिनमें पेट्रोल डीजल की कीमतों को घटाने का भी जिक्र था जो आज एक जुमला साबित हुआ है। वर्तमान समय में बढ़ती हुई महंगाई से आम जनजीवन वैसे ही त्रस्त है और दिन प्रतिदिन पेट्रोल डीजल की कीमतों में वृद्धि कर सरकार द्वारा जनता के जले पर नमक छिड़कने के समान है । इस दौरान इस विरोध प्रदर्शन कार्यक्रम में प्रमुख रूप से शामिल रहने वालों में
शरद पुरोहित, महेश जाटव, सिंटू कटारे, शिवराज लड़ियां, जितेन्द्र चौधरी, राहुल गर्ग, विकास तिवारी, सुभाष यादव, सूर्या शुक्ला, रोहित मांडले, बंटी कोरी, पवन जाटव, ज़ैद खान, चक्रेश रोहित, तरुण कोरी, आनंद अहिरवार, शहजाद निहारिया, अजय अहिरवार, रोहित चौधरी, स्वेतांक जैन, अभिषेक तिवारी, अंकित जैन, धीरज चंदेलिया,   गौरव घोषी, महेंद्र तिवारी, लखन पटेल, कैलाश साहू, अनिमेष चौबे, दीपक कुर्मी, श्रीकांत विश्वकर्मा, पवन गर्ग, अरविंद साहू, सचिन यादव, छोटू बाल्मिकी, नीलेश एवं अन्य युवा कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल हुए। 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें