Editor: Vinod Arya | 94244 37885

श्री देवनंदी जी महाराज के गुरुभक्तों ने किया जिला मंत्री फुसकेले का सम्मान


श्री देवनंदी जी महाराज के गुरुभक्तों ने किया जिला मंत्री फुसकेले का  सम्मान

नासिक। महाराष्ट्र नासिक मुंबई आगरा हाईवे पर स्थित श्री णमोकार तीर्थ मालथाणा चांदवड नासिक में आचार्य श्री देव नंद जी महाराज के सानिध्य में बहुत ही धूमधाम से नवरात्रि के पावन पर्व पर मां पद्मावती देवी की अर्चना अनुष्ठान बड़े ही धूमधाम से चल रहा है । जिसमें देश के विभिन्न कोनों से आए धर्म प्रेमी बंधु माता बहने एवं बच्चे भारी संख्या में प्रतिदिन पूजन अनुष्ठान में शामिल होकर धर्म लाभ ले रहे हैं। 
आज णमोकार तीर्थ पर मां पद्मावती की आरती के उपरांत परम पूज्य श्री देव नंद जी महाराज मंगल आशीर्वाद से गुरु भक्तों के द्वारा  जिला भारतीय जनता पार्टी सागर में जिला मंत्री  देवेंद्र फुसकेले  के नियुक्त होने पर आत्मीय स्वागत 
सम्मान किया गया।
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive