आंगनवाड़ी संघ सम्मेलन मे लीला शर्मा बनी दसवी बार सम्भागीय अध्यक्ष
सागर । आगनवाड़ी कार्यकर्ता सहायक संघ का संभागीय सम्मेलन गैंडा जी धर्मशाला सागर के सभागर में संघ की प्रदेश अध्यक्ष रामेश्वरी मेश्राम कार्यकारी अध्यक्ष श्रीमती मिथिलेश श्रीवास्तव ,एटक आंगनबाड़ी संघ प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती गायत्री वाजपेई ,सचिव श्रीमती विभा पांडे ,शिवसेना उप राज्य प्रमुख पप्पू तिवारी के आतिथ्य मे संपन्न हुआ ।
जिसमे आगनवाड़ी कार्यकर्ता सहायका संघ के त्रैमासिक चुनाव मे लगातार दसवी बार श्रीमती लीला शर्मा संभागीय अध्यक्ष घोषित की गई श्रीमती लीला शर्मा का नाम प्रस्तावक में श्रीमती माया चौबे श्रीमती राजश्री दुबे ने उठाया जिसे सभी ने एक स्वर में हाथ उठाकर लीला शर्मा के नाम पर सहमति जताई ज्ञातव्य है कि श्रीमती लीला शर्मा लंबे समय से आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं खेत में कार्य करती आ रही हूं जिसको देखकर सभी ने श्रीमती शर्मा के समर्थन में सहमति जताई सम्मेलन में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं सहायिकाओं को शासकीय कर्मचारी घोषित कर्मचारी घोषित करने और पोषण आहार टेर्कर बंद करने. मोबाइल ऐप रिपोर्ट हिंदी में वा बैलेंस दिलाने मिनी आंगनवाड़ी को बराबरी का दर्जा देने व्यवस्था लागू करना पेंशन व्यवस्था लागू करने आयु संबंधी सीमा का बंधन समाप्त करने बिना परीक्षा के हर विभाग में हर विभाग में प्रमोशन प्रमोशन अनुकंपा नियुक्ति दिए जाने मुख्यमंत्री की 15 सो रुपए एरियास देने की घोषणा पर अमल करने आदि मांगों को लेकर आंदोलन की रणनीति तय की गई संभाग अध्यक्ष निर्वाचित होने पर श्रीमती शर्मा ने कहा आंगनवाड़ी हित में अनिश्चितकालीन आंदोलन होगा ।
इस मौके पर शिवसेना उप राज्य प्रमुख पप्पू तिवारी.राज्य कर्मचारी संघ संभाग अध्यक्ष सुरेशचंद्र द्विवेदी शिवसेना जिला प्रमुख दीपक सिंह लोधी .शिवसेना जिला प्रभारी विकास सिंह .पुजारी संघ संभागीय अध्यक्ष रामेश्वर दुबे . जिला अध्यक्ष मोहन अग्रवाल .दमोह जिला अध्यक्ष शोभा तिवारी . राजश्री दुबे .लक्ष्मी चौरसिया .माया चौबे .ममता द्विवेदी. नीलमणि.पार्वती .कमला.प्रतिभा चौहान .रामबाई. नीलिमा .किरण तिवारी .गीता ठाकुर .सुषमा तिवारी .राजबाई .रश्मि. सहित सैकड़ों की संख्या छतरपुर टीकमगढ़ पन्ना दमोह की आंगनबाड़ी कार्यकर्ता उपस्थित थी
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें