प्रभारी उपायुक्त डॉ.प्रणय कमल खरे के कार्यकाल की जांच की मांग, संभागायुक्त को दिया ज्ञापन

प्रभारी उपायुक्त डॉ.प्रणय कमल खरे के कार्यकाल की जांच की मांग, संभागायुक्त को दिया ज्ञापन

सागर।  नगर निगम कर्मचारी संघ के प्रांतीय सचिव श्री राजेशसिंह, नगर ईकाई के अध्यक्ष पं.माधव प्रसाद कटारे, संयुक्त कर्मचारी संघ के अध्यक्ष श्री कृष्णकुमार चौरसिया एवं सफाई कामगार यूनियन के नेतृत्व में नगर निगम प्रशासक एवं संभागयुक्त श्री मुकेश शुक्ला को ज्ञापन सौपकर नगर निगम कर्मचारियों की विभिन्न मांगों का तत्काल निराकरण करने की मांग की हैै।
कर्मचारी संघ ने ज्ञापन में लेख किया है कि शेष दैनिक वेतन भोगी के लिये स्थायी कर्मियों को विनियमित करने की योजना शामिल करते हुये स्थायीकर्मी के आदेश जारी किये जाने, शासन के आदेश दिनांक 1 अक्टूबर 2016 के पालन के दैनिक भोगी, स्थायी कर्मियों को नियमित सेवा के अवसर उपलब्ध करने हेतु चतृर्थ श्रेणी के रिक्त पदों पर नियमितकरण किये जाने, निगम कर्मचारियों को समयमान वेतनमान का लाभ दिलाये जाने, 4 नवम्बर को दीपावली है इस कारण अक्टूबर 2021 के पूर्व समस्त निगम कर्मचारियों को वेतन दिलाये जाने, प्रभारी उपायुक्त डॉ.प्रणय कमल खरे के कार्यकाल एवं वित्तीय अनियमितता की जॉंच कराये जाने, समस्त चतुर्थ श्रेणी एवं अन्य पात्र कर्मचारियों को दीपावली के पूर्व त्यौहार अग्रिम दिये जाने, अन्य निकायों के पदस्थ अधिकारी / कर्मचारी जो प्रतिनियुक्ति / स्थानांतरण मंे पदस्थ है जिन्हें तीन वर्ष हो चुके है। ऐसे अधिकारी / कर्मचारियों को कार्यमुक्त किये जाने सहित अन्य 24 सूत्रीय मांगों का शीघ्र निराकरण कराने हेतु सौपा गया है जिसपर प्रशासक एवं संभाग आयुक्त ने सहानुभूतिपूर्वक निराकरण करने का आश्वासन दिया है।
ज्ञापन सौपने वालों में जिलाध्यक्ष अधिकारी कर्मचारी संघ श्री चूरामन रैकवार, सागर ब्लाक अध्यक्ष अधिकारी कर्मचारी संघ सर्वश्री श्री धर्मेन््रद बन्टू बोहरे, सुरेष््रा सनकत, अरविंद मंछदर, सूरज मंछदर,राजेन्द्र सनकत, सुरेन्द्र महावत सहित बडी संख्या में अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।

 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें