Editor: Vinod Arya | 94244 37885

मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह के ट्विटर अकाउंट से हुई छेड़छाड़ की शिकायत क्राइम ब्रांच से ★ एमपी कांग्रेस के पीएम नरेंद्र मोदी के विरोध में किये ट्वीट को मंत्री भूपेंद्र सिंह के अकाउंट से किया गया था लाईक



मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह के ट्विटर अकाउंट से हुई छेड़छाड़ की शिकायत क्राइम ब्रांच से
★ एमपी कांग्रेस के पीएम नरेंद्र मोदी के विरोध में किये ट्वीट को मंत्री भूपेंद्र सिंह के अकाउंट से किया गया था लाईक


भोपाल।  एमपी कांग्रेस द्वारा ट्वीटर से पीएम मोदी के विरोध में किये एक ट्वीट ने बवाल खड़ा कर दिया। इस ट्वीट को प्रदेश के नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह के ऑफिशियल अकाउंट से लाईक करने का मामला सामने आया। लाईक होने के कुछ देर बाद कांग्रेस ने इस पर तंज कसते हुए रिट्वीट किया। मीडिया में इसकी खबरें चलने लगी। इस मामले में मंत्री भूपेन्द्र सिंह की ओर से अपने ट्विटर अकाउंट को हेककर  छेड़छाड़ किये जाने की शिकायत क्राईम ब्रांच में कई गई है। 

नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह के ट्विटर अकाउंट से छेड़छाड़ किए जाने की शिकायत क्राइम ब्रांच थाने में की गई है। मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह की ओर से शिकायतकर्ता आशीष मंगल सोनी ने क्राइम ब्रांच थाने में आवेदन देकर बताया कि नगरीय विकास एंव आवास मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह के ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट को नौ अक्टूबर को सुबह के वक्त हैक किया गया। जिसके बाद हैकरों ने मंत्री श्री भूपेंद्र के ट्वीटर अकाउंट से मध्यप्रदेश कांग्रेस के द्वारा शेयर की गई एक पोस्ट को लाइक किया गया। जिससे माननीय
मंत्री की छवि धूमिल हुई है। इस पोस्ट के संबंध में जैसे ही जानकारी मिली उसके बाद विशेषज्ञों की मदद से मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह के अकाउंट को रिकवर कराया गया है। क्राइम ब्रांच को दी गई शिकायत में इस पूरे मामले की जाँच कर आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह की ओर से की गई है।


एमपी कांग्रेस के ट्वीटर से यह पोस्ट किया गया था। जिसे मंत्री भूपेंद्र सिंह द्वारा लाईक किया गया,

लो ! एयरइंडिया भी बिक गया,
—अब भारत सरकार के पास खुद की एयरलाइन्स नहीं है।

मोदी जी,
मैं देश नहीं बचने दूँगा..? 




एमपी कांग्रेस ने यह कहकर ट्वीट भी किया था

शिवराज के मंत्री को पसंद मोदी की खिंचाई,
—देश बेचने के तंज वाले ट्वीट को किया दिल से लाइक;

धन्यवाद मंत्री जी…यूँ ही बीच-बीच में साँस लेते रहो। 

Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive