फार्मेसी विभाग की डॉ. शिवांगी का अमेरिका में पोस्ट डॉक्टोरल एसोसियेट में चयन

 
फार्मेसी विभाग की डॉ. शिवांगी का अमेरिका में पोस्ट डॉक्टोरल एसोसियेट में चयन 
सागर.। डॉ. हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय, सागर के फार्मेसी विभाग की डॉ. शिवांगी अग्रवाल का चयन अमेरिका के शिकागो की यूनिवर्सिटी में पोस्ट डॉक्टोरल एसोसियेट के लिए हुआ है. उन्होंने सितम्बर 2021 से  को पोस्ट डॉक्टोरल एसोसिएट के बतौर, लेबोरेट्री ऑफ़ जिनोमिक्स मेडिसिन, यूनिवर्सिटी ऑफ़ इलिनोइस, शिकागो, अमेरिका में उच्च शोध कार्य आरम्भ कर दिया है। डॉ. शिवांगी जिनोमिक्स डाटा एनालाइसिस ऑफ़ मल्टीप्लाई कैंसर पर गहन शोध करेंगी। उन्होंने विश्वविद्यालय के फार्मेसी विभाग से मई 2021 में डॉ. एस. के. काशव के निर्देशन में शोध कार्य पूर्ण किया है जिसमें उन्होंने ऐसे प्रोटीन का पता लगाया जो स्तन कैंसर उत्पन्न करते हैं। उन्होंने कम्प्यूटर तकनीक द्वारा इन प्रोटीन को रोकने के लिए कुछ कमपाउन्ड का भी पता लगाया। यह शोध अन्तराष्ट्रीय शोध पत्रिका में प्रकाशित हो चुका है। डॉ. शिवांगी एम-फार्म में स्वर्ण पदक, डीएसटी इन्सपायर फेलो और एम.पी. यंग साइन्टिस अवार्ड भी प्राप्त कर चुकी हैं। इनके  विभिन्न राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय जर्नल्स में 17 शोध पत्र एवं एक पुस्तक प्रकाशित हैं. उनकी इस उपलब्धि पर फार्मेसी विभाग के सभी शिक्षकों ने शुभकामनाएं दीं।
 
 तीनबत्ती न्यूज़. कॉम

के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे




ट्वीटर  फॉलो करे



वेबसाईट

Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive