Editor: Vinod Arya | 94244 37885

ABVP : श्री राम रिछारिया बने सागर के जिला संयोजक, शिवम सोनी को बनाया विभाग संयोजक

ABVP : श्री राम रिछारिया बने सागर के जिला संयोजक, शिवम सोनी को बनाया विभाग संयोजक 



सागर। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद महाकौशल के प्रांत अभ्यास वर्ग में 1,2,3 अक्टूबर कटनी में संपन्न हुआ जिसमें जिसमें प्रथम दिवस पर क्षेत्रीय संगठन मंत्री श्री चेतस सुखाड़िया ने राष्ट्र का पुनर्निर्माण एवं राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ महाकौशल प्रांत  प्रवीण गुप्ता जी के द्वारा आजादी के आंदोलन मे संघ की भूमिका विषय पर कार्यकर्ताओं को सम्बोधत किया और वर्ग मे सागर से भी कार्यकर्ताओं ने शामिल होकर प्रशिक्षण लिया।वर्ग के अंतिम दिन मे प्रांत की रचना की गई जिसमे विभागो जिलों के दायेत्व सौपे गए ।

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम

के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


https://www.facebook.com/तीनबत्ती-न्यूज़-कॉम-107825044004760/


ट्वीटर  फॉलो करे

https://twitter.com/Teenbattinews1?s=08


वेबसाईट

www.teenbattinews.com

जिसकी घोषणा प्रांत अध्यक्ष डॉसंदीप खरे ने की सागर का जिला संयोजक पुनः श्रीराम रिछारिया को बनाया गया एवं विभाग संयोजक शिवम सोनी को बनाया गया इस दौरान गिरिराज शर्मा, आशुतोष तिवारी, सुप्रियो रॉय, रमन मिश्रा, संजय टोंटे, शैफाली रजक, प्राची सोनी अभ्यास वर्ग मे उपस्थित रहे।
 नगर आगमन पर कपिल यादव, निखिल मिश्रा ,रोहित लोधी सहित अन्य साथियो ने स्टेशन पर फूल मालाओ से स्वागत किया।
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive