डॉ.गौर विवि: प्रवेश परीक्षा में
पहले दिन 75 फीसदी अभ्यर्थी हुए शामिल
सागर । डॉ. हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय, सागर की वर्ष 2021 की प्रवेश परीक्षा के पहले दिन 75 प्रतिशत अभ्यर्थी शामिल हुए. प्रवेश प्रकोष्ठ के चेयरमैन प्रो. दिवाकर शुक्ला ने बताया कि पहले दिन स्नातक के 05 कोड , स्नातकोत्तर के 06 और पी-एचडी के 26 विषयों की प्रवेश परीक्षा आयोजित हुई. तीनों पालियों की प्रवेश परीक्षा देश भर के सभी केंद्रों पर सफलतापूर्वक संपन्न हुई. गौरतलब है कि विश्वविद्यालय की वर्ष 2021 की प्रवेश परीक्षा सागर सहित देश भर के 16 केंद्रों पर दिनांक 27, 28 एवं 29 अक्टूबर को आयोजित की जा रही है.
कुलपति ने किया परीक्षा केंद्रों का औचक निरीक्षण
कुलपति प्रो. नीलिमा गुप्ता ने सागर के विभिन्न प्रवेश परीक्षा केंद्रों का औचक निरीक्षण किया. उन्होंने स्वामी विवेकानंद विश्वविद्यालय के दर्शन भवन और देवी भवन स्थित परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण कर परीक्षा संचालन एवं अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया. उन्होंने कक्ष निरीक्षकों एवं अभ्यर्थियों से भी बातचीत की. केंद्रों पर कोविड नियमों को लेकर उपलब्ध बुनियादी सुविधाओं के बारे में भी उन्होंने जानकारी ली. इसके पश्चात वे विश्वविद्यालय परिसर के परीक्षा केंद्र कणाद भवन भी गईं और परीक्षा की गतिविधियों का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान विश्वविद्यालय के कुलसचिव संतोष सोहगौरा, उपकुलसचिव सतीश कुमार तथा सुरक्षा अधिकारी डॉ. हिमांशु कुमार भी मौजूद रहे.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें