लोकायुक्त पुलिस ने बीआरसी को 6 हजार की रिश्वत लेते किया गिरफ्तार
★ जनपद शिक्षा केंद के लेखापाल से मांगी थी रिश्वत
जबलपुर । मध्यप्रदेश के जबलपुर में लोकायुक्त ने बड़ी कार्रवाई की है, लोकायुक्त की टीम ने विकास स्त्रोत समन्वयक ठाकुर प्रसाद पटेल को 6 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया। मिली जानकारी के मुताबिक बीआरसी ठाकुर प्रसाद पटेल आफिस के एकाउटेंट से ही रिश्वत ले रहा था।
कार्यालय में विभिन्न मदों के बिल का नियम विरुद्ध तरीके से भुगतान तथा कारण बताओ नोटिस के निराकरण के एवज में ठाकुर प्रसाद पटेल फरियादी विक्रम सिंह से रिश्वत में मांग की थी। विक्रम ने लोकायुक्त पुलिस से रिश्वत मांगे जाने की शिकायत की थी। जनपद शिक्षा केंद्र ग्रामीण जबलपुर के लेखापाल विक्रम की शिकायत पर लोकायुक्त ने रिश्वत लेते हुए विकासखंड स्त्रोत समन्वयक BRC ठाकुर प्रसाद पटेल को गिरफ्तार कर लिया। लोकायुक्त की ट्रैप टीम में डीएसपी दिलीप झरबड़े, निरीक्षक कमल सिंह उईके, निरीक्षक आस्कर किंडो, आरक्षक अतुल श्रीवास्तव, जुबेद खान, विजय बिष्ट, जीत सिंह आदि शामिल रहे।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें