Editor: Vinod Arya | 94244 37885

6 अक्टूबर से प्रारम्भ होगी 9 दिवसीय रामकथामृत, भव्य कलश यात्रा निकली जाएगी

6 अक्टूबर से प्रारम्भ होगी 9 दिवसीय रामकथामृत, भव्य कलश यात्रा निकली जाएगी

सागर। श्रीमन्महात्मा स्वामी रामचंद्र वीर जी महाराज की 112 वी जन्म जयंती के अवसर पर 9 दिवसीय रामकथामृत की तैयारी को लेकर बैठक आयोजित की गई जिसमे । आयोजन समिति ने रामजन्मभूमि आंदोलन के अग्रणी संत आचार्य स्वामी श्री धर्मेंद्र जी महाराज का
सागर आगमन 5 अक्टूबर को दयोदय ट्रैन से जयपुर से सागर होगा एवं लालचंद घोषी के निवास स्थान पर रुकने की व्यबस्था रखी गयी है । शोभायात्रा 6 अक्टूबर को दोपहर 1 बजे से प्रारम्भ होगी भव्य शोभा यात्रा में महिलाये मंगल कलश लेकर , अखाड़ों एवं भजन
मंडलियों के साथ शिष्यगण एवं भक्तगण विशाल जनसमूह के साथ सम्मलित होगे।
शोभायात्रा गुमान बाबा मंदिर रविशंकर वार्ड से प्रारम्भ होकर रामबाग मंदिर से होती हुई चमेली चौक महाकाली तिराहे से गौ सेवा संघ प्रांगण मोतीनगर भगत सिंह वार्ड कथा स्थल पर जावेगी । उसके बाद महाराज रामकथामृत का 3 बजे से 6 बजे तक रसपान करवाएंगे।बैठक में प्रमुख रूप से लालचंद घोषी , राजेंद्र जारोलिया रहली , शिवनारायण सोनी रहली
प्रेमनारायण घोषी , कृष्ण कुमार गुप्ता , बद्री विशाल रावत , अरविन्द घोषी (अब्बू),  इंजी. राजेश मिश्रा , विवेक जैन , चंद्रप्रकश सुनारिया, अजय ठाकुर बिजोलिया , अग्रवाल , रूप किशोर अग्रवाल , कौशल घोषी , छोटू सेन , महेंद्र गुप्ता , सचिन पटेल, गोलू घोषी , रणछोड़ि लाल सोनी , राजेश जड़िया , केशव सोनी, आकाश ठाकुर, श्याम सोनी, रवि सेन अति प्रमुख रूप से सम्मलित थे। 

लालू घोषी बने गौ सेवा संघ के अध्यक्ष

 गौ सेवा संघ सागर रजिस्टर्ड पब्लिक ट्रस्ट क्रमांक 48 की प्रबंध कारिणी की बैठक श्री अनिल रजक की अध्यक्षता में संपन्न हुई । जिसमें सर्वसम्मति से लालचंद घोषी को अध्यक्ष मनोनीत किया गया एवं उपाध्यक्ष पद के लिए श्री सचिन पटेल को मनोनीत किया गया सभी सदस्यों ने फूल मालाओं से अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष का स्वागत किया।
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive