दशहरा पर्व पर 31 फुट का रावण दहन ,नगर निगम सागर का आयोजन
सागर । नगर निगम द्वारा पूर्व वर्षाे की भांति इस वर्ष भी विजयदशमी पर्व पर सांसद राजबहादुरसिंह, विधायक श्री शैलेन्द्र जैन, संभाग आयुक्त एवं प्रशासक मुकेश कुमार शुक्ला, कलेक्टर दीपक आर्य, पुलिस अधीक्षक अतुलसिंह, नगर निगम आयुक्त श्री आर.पी.अहिरवार एवं गणमान्य की नागरिकों की उपस्थिति में पी.टी.सी.ग्राउण्ड पर रावण दहन किया गया।
सागर । नगर निगम द्वारा पूर्व वर्षाे की भांति इस वर्ष भी विजयदशमी पर्व पर सांसद राजबहादुरसिंह, विधायक श्री शैलेन्द्र जैन, संभाग आयुक्त एवं प्रशासक मुकेश कुमार शुक्ला, कलेक्टर दीपक आर्य, पुलिस अधीक्षक अतुलसिंह, नगर निगम आयुक्त श्री आर.पी.अहिरवार एवं गणमान्य की नागरिकों की उपस्थिति में पी.टी.सी.ग्राउण्ड पर रावण दहन किया गया।
कार्यक्रम के प्रांरभ में मुख्य अतिथियों की उपस्थिति में भगवान श्री राम एवं श्री लक्ष्मण जी के प्रतीक स्वरूप की पूजा अर्चना कर आरती की गई तत्पश्चात् भगवान श्री राम एवं लक्ष्मण के द्वारा तीन कमान से बाण छोड़कर रावण का दहन किया गया। इस अवसर पर राधे-राधे संकीर्तन मंडल द्वारा सुंदर भजनों की प्रस्तुती दी गई। रावण दहन के पूर्व एवं रावण दहन के दौरान रंग बिरंगी आतिशबाजी गई जिसका समस्त उपस्थित नागरिकों ने विशेष बच्चों ने आनंद लिया।
कार्यक्रम के प्रारंभ में सांसद श्री राजबहादुरसिंह, विधायक श्री शैलेन्द्र जैन एवं संभाग आयुक्त श्री मुकेश कुमार शुक्ला ने समस्त उपस्थित नागरिकों को विजयादशमी पर्व की शुभकामनायें दी। कार्यक्रम का संचालन श्री अरविंद जैन किया।कार्यक्रम में जिला प्रशासन एवं नगर निगम के अधिकारी कर्मचारी सहित बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित थे
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें