Editor: Vinod Arya | 94244 37885

जिला आपूर्ति अधिकारी सवा लाख और बाबू 15 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार, लोकायुक्त पुलिस सागर की कार्यवाई

जिला आपूर्ति अधिकारी सवा लाख और बाबू 15 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार, लोकायुक्त पुलिस सागर की कार्यवाई


पन्ना। लोकायुक्त पुलिस सागर ने रिश्वत के मामले एक बढ़ी कार्यवाई करते हुए पन्ना के जिला आपूर्ति अधिकारी को सवा लाख और उसके क्लर्क को 15 हजार की  रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया। पन्ना कलेक्टर चेम्बर से चंद कदमो की दूरी पर खाध विभाग एक पेट्रोल पंप की NOC देने के एवज में रिश्वत ली जा रही थी। इस कार्यवाई से हड़कम्प मचा हुआ है। 
पुलिस अधीक्षक लोकायुक्त रामेश्वर यादव ने बताया कि आवेदक ध्रुव कुमार लोधी पिता श्री उत्तम लोधी 48 वर्ष निवासी हरदुआ खमरिया पन्ना ने शिकयात की थी
कि उसके पेट्रोल पंप की NOC देने के एवज में अधिकारी लाखो रुपयों की रिश्वत मां ग रहे है। 
आज पन्ना में DSP राजेश खेड़े के नेतृत्व में कार्यवाई की गई। जिसमें जिला आपूर्ति अधिकारी  पन्ना राजकुमार श्रीवास्तव सवा लाख और .महेश गंगेले, सहायक ग्रेड 3, जिला आपूर्ति कार्यालय  15 हजार रुपये लेते रंगे हाथों पकड़े गए।  कलेक्टर कार्यालय पन्ना में यह कार्यवाई की गई। लोकायुक्त टीम में उपुअ राजेश खेड़े, निरीक्षक अभिषेक वर्मा व अन्य स्टाफ विपुस्था लोकायुक्त सागर शामिल रहा। 
शिकायत कर्ता ध्रुव लोधी ने बताया कि उसकी पेट्रोल पम्प  खोलने के लिए  NOC के लिए 6 जून को आवेदन किया था। खाद्य आपूर्ति अधिकारी और क्लर्क 5 लाख रुपये की रिश्वत मांग रहे थे। इसकी शिकायत लोकायुक्त पुलिस में की।

---------------------------- 







तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885



--------------------------
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive