Editor: Vinod Arya | 94244 37885

साप्ताहिक राशिफल : 1 नवंबर से 7 नवंबर 2021 ★ पण्डित अनिल पांडेय

साप्ताहिक राशिफल : 1 नवंबर से 7 नवंबर 2021
★ पण्डित अनिल पांडेय

जय श्री राम। प्रिय दर्शकों ,समय का पहिया आपने गति से घूम रहा है और मैं पुनः आप लोगों के समक्ष  एक नए सप्ताह का साप्ताहिक राशिफल लेकर उपस्थित हो रहा हूं। 1 नवंबर से 7 नवंबर 2021 अर्थात विक्रम संवत 2078 शक संवत 1943 के कार्तिक कृष्ण पक्ष की एकादशी से कार्तिक शुक्ल पक्ष की तृतीया तक का यह सप्ताहिक राशिफल है।
इस सप्ताह  बुध ग्रह अपनी उच्च की  राशि कन्या से 2 तारीख को 10:16 दिन में अपने मित्र राशि तुला में प्रवेश करेंगे । सूर्य और गुरु पूरे सप्ताह अपनी नीच राशि में ही रहेंगे । राशियों के  इस भ्रमण के कारण विभिन्न राशियों पर अलग-अलग परिणाम होगा । जिसके बारे में हम आपको आपकी राशि के राशिफल में बताएंगे । नीच के ग्रह सामान्यतया  खराब माने जाते हैं परंतु नीच भंग राजयोग बनाने के कारण गुरु सभी सभी राशियों के लिए शुभ रहेगा , और सूर्य मेष वृष मिथुन कन्या तुला वृश्चिक धनु मकर और मीन राशियों को शुभ फल देंगे।
आप सभी से मेरा अनुरोध है कि आप अपना अमूल्य कमेंट इस राशिफल के संबंध में आवश्यक रूप से कमेंट बॉक्स में डालें।
आइए अब हम राशिफल की चर्चा करते हैं।

मेष राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल।
मेष राशि के जातकों के लिए नीच के सूर्य और गुरु दोनों ही ग्रह उत्तम फल देंगे । आपका और आपके जीवन साथी दोनों का स्वास्थ्य इस सप्ताह उत्तम रहेगा ।अगर आप कर्मचारी हैं तो कार्यालय में आपके मान प्रतिष्ठा में लगातार वृद्धि होती रहेगी । अगर आप सरकारी विभागों के साथ लगातार कार्य करते हैं तो आपके देयकों के भुगतान आसानी से पास होंगे । आपके उग्रता में वृद्धि होगी । इस पर आपको थोड़ा काबू रखना पड़ेगा । आपके पेट में किसी प्रकार का विकार आ सकता है । आप के खर्चे में कमी आएगी । आपको भाग्य से ज्यादा अपने परिश्रम पर विश्वास करना पड़ेगा । इस सप्ताह आपके लिए 4 और 5 नवंबर उत्तम हैं ।आपको 2 और 3 नवंबर को सावधानी पूर्वक कार्य करना चाहिए । आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह शुक्रवार को किसी मंदिर में जाकर किसी उच्च कोटि के ब्राह्मण को चावल का दान दें । कृपया यह दान किसी अज्ञानी ब्राह्मण को  ना दें । सप्ताह का शुभ दिन  बृहस्पतिवार है।

वृष राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल
वृष राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह ठीक-ठाक रहेगा । भाग्य से आपको बहुत मदद मिलेगी । जो काम आपके नहीं हो रहे हैं ,एकाएक भाग्य के कारण होने लगेंगे । इस सप्ताह आपकी पढ़ाई में थोड़ी बहुत रुकावट आएगी । आपके जीवन साथी को थोड़ी तकलीफ हो सकती है । आपके खर्चे में इस सप्ताह कमी आएगी । आपके शत्रु आपके थोड़े ही प्रयासों से विनाश को प्राप्त हो सकते हैं । व्यापार आपका ठीक चलेगा । धन प्राप्ति का सामान्य योग है । इस सप्ताह आपके लिए 1 नवंबर तारीख उत्तम है । 4 और 5 तारीख को आपको सावधानी से कार्य करना चाहिए । आपको चाहिए कि आप  इस सप्ताह शुक्र की शांति हेतु जाप  करवाएं। सप्ताह का शुभ दिन शनिवार है।

मिथुन राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल
मिथुन राशि के जातकों को यह सप्ताह अतुल धनराशि लेकर आ रहा है छात्रों की पढ़ाई अच्छी चलेगी संतान से आपको सुख प्राप्त होगा आपके शत्रु गुप्त शत्रु आपके खिलाफ कार्य करने का प्रयास करेंगे अगर आप विवाह संबंध की बातें कर रहे हैं तो उसमें स्वागत सफलता का योग है प्रेम संबंधों में आपको निश्चित रूप से सफलता मिल सकती है यात्राओं के दौरान छोटे-मोटे दुर्घटनाओं का योग भी बन रहा है परंतु इन दुर्घटनाओं में आपको कोई विशेष कष्ट नहीं होना चाहिए कार्यालय में आपको लाभ प्राप्त होगा आपके खर्चों में कमी आएगी । इस सप्ताह आपके लिए और 3 तारीख को उत्तम है 6 और 7 को आप जो भी कार्य करें उनको सावधानी से करें इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप काले कुत्ते को रोटी खिलाएं सप्ताह का शुभ दिन बुधवार है।

कर्क राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल
कर्क राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह सामान्य से बेहतर रहेगा। कर्क राशि के जातकों का स्वयं का एवं उनके जीवन साथी का स्वास्थ्य उत्तम रहेगा । जनप्रतिनिधियों का जनता में मान सम्मान बढ़ेगा । कार्यालय में भी आपकी स्थिति अच्छी रहेगी । आर्थिक स्थिति बुरे कार्यो के कारण बढ़ेगी अर्थात गलत रास्ते से धन आने का योग है । भाई बहनों का सहयोग कम प्राप्त होगा । विवाह तय होने का उत्तम योग है । प्रेम संबंध बढ़ेंगे । उनमें स्थिरता आएगी । इस सप्ताह आपके लिए 4 और 5 तारीख ठीक है । आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह अपने घर की बनी पहली रोटी गौमाता को दें ।सप्ताह का शुभ दिन गुरुवार है ।

सिंह राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल।
सिंह राशि के जातकों का पराक्रम इस सप्ताह बहुत तेजी के साथ बढ़ेगा। इनको अपने क्रोध और  वाणी पर कंट्रोल करने की आवश्यकता है। आप इस सप्ताह का उपयोग आप अपने सभी शत्रुओं को परास्त करने के लिए करें। भाग्य सामान्य से बेहतर रहेगा । कार्यालय में आप सब को दबाने का प्रयास करेंगे । छात्रों की पढ़ाई में बाधाएं आएंगी । आपको  अपने संतान से कम सहयोग प्राप्त होगा । आर्थिक रूप से यह सप्ताह ठीक रहेगा । इस सप्ताह आपके लिए 1 नवंबर शुभ और लाभकारी है । इस तारीख को आप शेयर खरीद सकते हैं। आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह गणेश अथर्वशीर्ष का स्वयं पाठ करें या किसी उत्तम ब्राह्मण से करवाएं । आपके लिए सप्ताह का शुभ दिन सोमवार है।

कन्या राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल
कन्या राशि के जातकों के कुंडली के गोचर में इस सप्ताह सूर्य और बुद्ध मिलकर धन प्राप्ति योग बना रहे हैं ।अतः  व्यापार में आपको लाभ प्राप्त होगा  और धन की प्राप्ति होगी । छात्रों की पढ़ाई उत्तम चलेगी । संतान का आपको सहयोग प्राप्त होगा । जनप्रतिनिधियों को इस सप्ताह जनता का सपोर्ट कम मिलेगा । इस सप्ताह आपको भाग्य के स्थान पर परिश्रम पर विश्वास करना चाहिए । छोटी मोटी दुर्घटना हो सकती है । आप ऐसे कोई कार्य न करें जिसमें दुर्घटना होने का उम्मीद ज्यादा हो । इस सप्ताह आपके लिए 2 और 3 तारीख उत्तम है । इस दिन आप शेयर  की खरीद कर सकते हैं । आपको 1 तारीख को कोई भी कार्य करने के पहले कार्य की जांच कर लेनी चाहिए अर्थात आपको सतर्क रहना चाहिए। इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप भगवान शिव का दूध से अभिषेक करवाएं आपके लिए सप्ताह का शुभ दिन बुधवार है।

तुला राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल
तुला राशि के जातकों का और उनके जीवन साथी का स्वास्थ्य इस सप्ताह अच्छा रहेगा । अगर आपको आप कर्मचारी हैं तो सुखी रहेंगे ।कार्यालय में उनको मान सम्मान प्राप्त होगा ।जनप्रतिनिधियों को भी जनता में अच्छा मान  सम्मान प्राप्त होगा । किसी नए वाहन मकान शादी आदि खर्चे का योग है। आपके जीवन साथी के लिए यह सप्ताह अत्यंत उत्तम रहेगा। इस सप्ताह आपके लिए चार और पांच तारीख अत्यंत अनुकूल है। 2 और 3 तारीख को आपको सावधानी से कार्य करना चाहिए । इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप गुरुवार का व्रत करें  एवं उस दिन भगवान विष्णु या रामचंद्र जी या भगवान कृष्ण के मंदिर में जा कर पूजा अर्चना करें। सप्ताह का शुभ दिन शुक्रवार है।

वृश्चिक राशि का फल
वृश्चिक राशि के जातकों के खर्चों में इस सप्ताह कमी आएगी ।धन की प्राप्ति भी थोड़ी कम होगी । गुस्सा बढ़ेगा । क्रोध पर काबू रखना चाहिए । भाग्य आपका साथ देगा और आपको भाग्य का पूरा उपयोग करना चाहिए ।आपका या आपके जीवनसाथी का स्वास्थ्य खराब हो सकता है । यह सप्ताह आपके लिए 1 नवंबर की तारीख उत्तम है । इस दिन आप शेयर भी खरीद सकते हैं । रिस्क वाले काम इस तारीख को करना आपके लिए उचित उचित रहेगा । आपको 4 और 5 तारीख को सावधानी पूर्वक कार्य करना चाहिए । इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप शनि भगवान के मंदिर में जाकर शनिदेव की पूजा आराधना करें । सप्ताह का शुभ दिन शनिवार है।

धनु राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल
धनु राशि के जातक जिनका अभी विवाह नहीं हुआ है उनके विवाह के लिए उत्तम प्रस्ताव आएंगे । आपका स्वास्थ्य थोड़ा नरम गरम रहेगा । धन प्राप्ति का बहुत अच्छा संयोग है । आपको धन प्राप्ति के पूरे प्रयास करने चाहिए ।भगवान शिव इसमें आपकी मदद करेंगे । इस सप्ताह आपको बिजली और लोहे से बचना चाहिए । कार्यालय में आप   बहस ना करें अन्यथा अधिकारी आपसे नाराज होंगे । आपको चाहिए कि आप अपना कार्य पूरी सावधानी और मेहनत के साथ करें । इस सप्ताह आपके लिए 2 और 3 तारीख अच्छी है । इस दिन और शेयर खरीद सकते हैं । आपको 6 और 7 तारीख को सावधानी पूर्वक कार्य करना चाहिए । इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप मंदिर में जाकर गरीब लोगों को चावल का दान दें । इस सप्ताह का शुभ दिन मंगलवार है।

मकर राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल
मकर राशि के जातकों  और उनके जीवन साथी का स्वास्थ्य उत्तम रहेगा ।अविवाहित जातकों के विवाह के प्रस्ताव प्राप्त होंगे और आगे बढ़ेंगे । प्रेम संबंध भी बन सकते हैं । खराब रास्ते से धन आने का योग है।  कार्यालय में आपके सभी कार्य हो जाएंगे । व्यापार ठीक चलेगा ।बच्चों की पढ़ाई में  बाधा आ सकती है । आपके बच्चे आपका इस सप्ताह कम सहयोग कर पाएंगे । जनप्रतिनिधियों को जनता में बहुत मान सम्मान प्राप्त होगा । आप नया कुछ करने की योजना बना सकते हैं । इस सप्ताह आपके लिए 4 और 5 तारीख को उत्तम है । 1 तारीख को आपको सावधान रहना चाहिए । आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह प्रातः काल स्नान करने के उपरांत तांबे के पात्र में जल अक्षत और लाल पुष्प डालकर भगवान सूर्य को उनके मंत्र के साथ में अर्पण करें। सप्ताह का शुभ दिन शुक्रवार है।

कुंभ राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल
कुंभ राशि के जातकों को इस सप्ताह परिश्रम पर विश्वास करना पड़ेगा । इस सप्ताह आपको सभी चीजें अपने परिश्रम से ही प्राप्त करनी पड़ेगी इस सप्ताह आपके गुप्त शत्रु बन सकते हैं व्यापार ठीक चलेगा आपका और आपके जीवन साथी का स्वास्थ्य सामान्य रहेगा इस सप्ताह आपके लिए 1 तारीख उत्तम है आपको 1 तारीख को आप 1 तारीख को शेयर खरीद सकते हैं इस सप्ताह आपको 2 और 3 को सावधान रहना चाहिए आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह भगवान शिव का अभिषेक करवाएं सप्ताह का शुभ दिन शनिवार है।

मीन राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल
मीन राशि के जातकों के लिए इस सप्ताह धन प्राप्ति के अच्छे संयोग प्राप्त होंगे। खर्चों में बढ़ोतरी होगी । यह भी संभव है कि आप किसी कानूनी विवाद में फंसे जिसमें आपकी कोई गलती नहीं होगी । अगर आप प्रयास करेंगे तो इस विवाद पर आप विजय भी प्राप्त कर लेंगे । विवाह के अच्छे प्रस्ताव आएंगे  परंतु उसमें बाधाएं भी साथ में आएंगी । इस सप्ताह आपके लिए 2 और 3 तारीख उत्तम है । रिस्क वाले कार्य इन तारीखों को किए जा सकते हैं ।इस तारीख को अगर आप चाहे तो शेयर भी खरीद सकते हैं । आपको चाहिए कि आप 4 और 5 तारीख को सावधानी पूर्वक कार्य करें । रिस्क वाले कार्य 4 और 5 तारीख को न करें । आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह  चीटियों को शक्कर खिलाएं  । इस सप्ताह का शुभ दिन मंगलवार है।

सम्मानीय दर्शकों को से अनुरोध है कि वे इस राशिफल को देखने के बाद अपने पिछले राशि फलों में उनको जैसा मिला हो उसके बारे में कमेंट  अवश्य करें ।अगर वीडियो अच्छा लगे तो उसे शेयर करें और लोगों को सब्सक्राइब करने हेतु भी कहें । मेरी मां शारदा से प्रार्थना है कि आप सभी निरोगी  सम्मान सहित  एवं धन धन से परिपूर्ण हो। 
जय मां शारदा।
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive