SAGAR : आजादी के अमृत महोत्सव पर शालाओं में हुआ वृक्षारोपण
सागर । आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने पर अमृत महोत्सव आयोजित किया गया। अमृत महोत्सव के अवसर पर जिले की शालाओं में वृक्षारोपण का कार्यक्रम आयोजित किया गया। साथ ही संस्थाओं के शिक्षकों द्वारा वायुदूत एप पर जानकारी आॅनलाईन अपलोड की गई है। उक्त संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले की हायर सेकेण्डरी/हाई स्कूल/मिडिल तथा प्राथमिक की 2634 शालाओं में विभिन्न प्रकार के वृक्षों का रोपण एवं उनके रख-रखाव हेतु 648 विद्यालयों में ट्रीगार्ड की व्यवस्था की गई है। राज्य शासन द्वारा 1985 विद्यालयों में वृक्षारोपण का लक्ष्य दिया गया था जिसमें 2634 शालाओं में वृक्षारोपण किया गया। 1957 स्कूलों में रोपित पौधों की फोटो वायुदूत अंकुर एप पर अपलोड की गई है। पौधा रोपण कार्यक्रम में सम्पूर्ण जिले से 5554 जन प्रतिनिधियों द्वारा सहभागिता की गई।
जिला शिक्षा अधिकारी अजब सिंह ने बताया कि8 दिनांक 15, 16 एवं 17 सितम्बर को जिले की प्रत्येक शासकीय विद्यालयों में अभिभावक शिक्षक बैठक का आयोजन कोविड-19 नियमों का पालन करते हुये एक साथ किया गया। जिसमें सभी पालकों को कोविड-19 को दृष्टिगत रखते हुये विद्यालय प्रारंभ होने पर आगामी कार्ययोजना के संबंध में अवगत कराया गया कि विलंब से विद्यालय संचालित होने पर पाठ्यक्रम में 30 प्रतिशत की कटौती की गई है। साथ ही अभिभावकों से भी अपेक्षा की गई है कि अपने बच्चे को स्कूल अवश्य भेजे और इसके लिए एक बार अपनी लिखित रूप में सहमति दे-बच्चों को स्कूल में पढ़ने हेतु प्रेरित करे। साथ ही शिक्षक से संपर्क बनाये रखे जिससे कि विद्यार्थी के बारे मे उसकी प्रगति के संबंध में जानकारी प्राप्त हो सके। सभी पालकों को राज्य कार्यालय से प्रेषित पंपलेट का वितरण एव पंपलेट के आधार पर सभी से चर्चा की गई। परीक्षा के आयोजन के संबंध में कहा गया कि इस वर्ष आवश्यक रूप से परीक्षा आयोजित की जावेगी। कोविड के कारण प्रत्येक परीक्षा महत्वपूर्ण होगी इसलिए विद्यार्थी सभी परीक्षाओं में उपस्थित रहें। सभी पालकों को इस सत्र में आयोजित होने वाले संभावित मूल्यांकन कैलेण्डर की जानकारी दी गई।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें