Editor: Vinod Arya | 94244 37885

SAGAR : टायर फटने से पिकअप बाहन पलटा , 7 सवारी घायल

SAGAR : टायर फटने से पिकअप बाहन पलटा , 7 सवारी घायल


सागर।  एक पिकअप बाहन बेहरोल थाना अंतर्गत महू गाँव से बरमान स्नान करने जा रहे थे। तभी अचानक पमाखेड़ी चौराहे के पास अचानक लगातार 2 टायर फटने से बाहन पलट गया। जिसमें 7 लोग घायल हुए सागर 108 एम्बुलेंस प्रभारी धनेश शर्मा दुआरा दी गई ।
जानकारी में उन्होंने बताया कि सूचना मिलने के तुरन्त बाद मोके पर पहुंची सिविल लाइन थाना छेत्र की 108 एम्बुलेंस के स्टाफ डॉ आशीष उमरे ओर पायलट संजय गौतम ने घायलो को मोके पर प्राथमिक उपचार दिया और जिला अस्पताल में भर्ती करवाया । घायलो के नाम विक्रम यादव 30, उत्तम चौधरी 55, जीवन यादव 46, शेरसिंग यादव 43, देवी यादव 41, कपुरी यादव 60 , करोली यादव 45  है।  जिसमे करोली यादव की हालत ज्यादा गम्भीर बताई जा रही है
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive