Editor: Vinod Arya | 94244 37885

SAGAR : पुलिस ने आईपीएल मैच का सट्टा खिलाते एक को पकड़ा, दूसरा हुआ फरार ★ एक लाख 60 हजार रुपये,लेपटॉप मोबाईल फोन आदि जब्त

SAGAR : पुलिस ने आईपीएल मैच का सट्टा खिलाते एक को पकड़ा, दूसरा हुआ फरार
★  एक लाख 60 हजार रुपये,लेपटॉप मोबाईल फोन आदि जब्त

सागर। आईपीएल मैच शुरू होते ही सट्टा खिलाने वाले फिर सक्रिय है। जिले की बीना पुलिस ने एक सटोरिया के वहर छापा मारा। इसमे एक आरोपी भाग निकला दूसरे को गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी के पास से एक लाख 60 हजार नगद, लेपटॉप और मोबाइल फोन आदि जब्त किए है। 

पुलिस के मुताबिक कल रात्रि मे बीना पुलिस को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि जयदीप श्रीवास्तव निवासी कानूनगो वार्ड बीना द्वारा अपने घर पर मम्बई इंडियन्स व पंजाब किंग्स के मध्य हो रहे आईपीएल मैच का सट्टा खिला रहा है। एसडीओपी  के नेतृत्व मे उनके साथ उपलब्ध स्टाफ के साथ जयदीप श्रीवास्तव के निवास पर पहुंचकर सचना की तस्दीक कर दबिश दिया । मौके पर जयदीप श्रीवास्तव व दीपक उर्फ मोन् मांझी निवासी भगतसिह वार्ड बीना सट्टा की बुकिंग करते हये मिले ।मौके का फायदा उठाकर जयदीप श्रीवास्तव भाग गया । 

तीनबत्ती न्यूज़.कॉम
सेमरा लहरिया घटना :  सीएम शिवराज सिंह ने  सीबीआई जांच के दिए निःर्देश

★ आग से झुलसी महिला का शासन कराएगा निःशुल्क बेहतर इलाज -


पुलिस ने मोनू मांझी के कब्जे से सट्टा बुकिंग की राशि एक लाख साठ हजार दो सौ रुपये (1,60,200 रुपये) नगद, घटना में प्रयुक्त दो मोबाईल, एक लेपटाप मय चार्जर,5 बैंक पासबूक ,4 बैंक चैकबुक, 6 एटीएम कार्ड जप्त किया गया ।  आरोपियो के विरुद्ध अपराध क्र 616/21 धारा 3/4 मप्र पब्लिक गेंबलिंग एक्ट 1976 का अपराध पंजीबद्ध किया गया है। फरार आरोपी जयदीप श्रीवास्तव की तलाश की जा रही है। इस कार्यवाही मे  एसडीओपी उदयभान सिह बागरी
के नेतृत्व मे थाना प्रभारी कमल निगवाल, उनि प्रतिमा मिश्रा,उनि रामअवतार धाकङ,उनि संजय बामनिया,कार्य.प्रआर  बीडी शिवहरे, कार्य.प्रआर  बनबारी लाल पटैल,आरक्षक पदम सिह की सराहनीय भूमिका रही है।

---------------------------- 







तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885



--------------------------

Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive