Editor: Vinod Arya | 94244 37885

SAGAR: शहर और आसपास आने जाने चलेगी सिटी बस, चार मार्गो पर 30 बसे चलेगी, टेंडर जारी ★ देखे कैसा होगा रुट सिटी बसों का

SAGAR: शहर और आसपास आने जाने चलेगी सिटी बस, चार मार्गो पर 30 बसे चलेगी, टेंडर जारी 
★ देखे कैसा होगा रुट सिटी बसों का


सागर। नगरीय विकास एवं आवास विभाग मंत्री  भूपेन्द्रसिंह द्वारा शहर और आसपास के नागरिकों को एक स्थान से दूसरे स्थान पर आने जाने की सुविधा हेतु सागर शहर के नागरिकों को सिटी बस संचालन की घोषणा की गई थी। उसी के अनुसार  नगर निगम सागर द्वारा शीघ्र शहर के एक छोर से दूसरे छोर तक जाने हेतु 30 मिनी सिटी बसें प्राप्त हो रही है । जिनके संचालन की कार्यवाही हेतु 29 सितम्बर 2021 को कलेक्टर  दीपक आर्य की अध्यक्षता में सम्पन्न सिटी बस संचालन के संबंध में सम्पन्न हुई बैठक में टेंडर प्रक्रिया स्वीकृति प्रदान की गई ।

इस संबंध में नगर निगम आयुक्त  आर.पी.अहिरवार ने बताया कि अमृत योजना अंतर्गत सागर शहरी मार्ग एवं अंतर शहरी मार्गो पर शीघ्र ही सिटी बसों का संचालन नगर निगम द्वारा शुरू किया जायेगा, जिसके लिये टेंडर निकाला जा चुका है। टेंडर प्राप्त होते ही बसों के संचालन की आगे की कार्यवाही प्रारंभ की जायेगी। अमृत योजना अंतर्गत सागर शहर में लोक परिवहन संचालन हेतु शहर के लिये 30 मिनी बसों की स्वीकृति शासन द्वारा प्रदान की गई है ।

ऐसा रहेगा संचालन बसों का 

शहर में इंट्रासिटी बस संचालन हेतु प्रस्तावित मार्गो को 2 कलस्टर में विभक्त किया गया है । जिसमें प्रथम कलस्टर में बहेरिया से नया आर.टी.ओ.आफिस जिसकी कुल दूरी 19 किलो मीटर होगी तथा बम्होरी से नई गल्ला मंडी तक जिसकी दूरी 16 किलो मीटर है।  इसके साथ ही द्वितीय कलस्टर में बम्होरी से रतौना दूरी 23.5 किलो मीटर तथा कनेरादेव से नई गल्ला मंडी तक कुल दूरी 19.5 किलो मीटर है।
इन स्थानों के बीच में जगह-जगह स्टापेज रहेंगे ताकि नागरिकगण उसमें बैठ सकेंगे तथा बीच में उतर भी सकंेगे । प्रत्येक कलस्टर में 15-15 बसे होंगी। प्रस्तावित मार्गो पर बस संचालन हेतु किराया सूची का निर्धारण क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी द्वारा किया जायेगा।

कलस्टर प्रथम:-1 इस कलस्टर में प्रथम मार्ग बहेरिया से नया आर.टी.ओ.आफिस जिसकी दूरी 19 किलो मीटर है। जिसमें बस बहेरिया से प्रारंभ होकर इंदिरा गांधी इंजीनियरिंग कालेज, होटल दीपाली, दीनदयाल नगर, अंकुर एनक्लेव, मकरोनियॉ चौराहा, हॉक केंटीन, हनुमान मंदिर कठवा पुल, सिविल लाईन चौराहा, पीली कोठी, नगर निगम चौराहा, तीन मढ़िया, संजय ड्राइव, तिली मेडीकल कालेज, तिली तिराहा , राजघाट चौराहा, रायल पैलेस और रायल पैलेस से आर.टी.ओ.आफिस तक यानि कुल 17 स्टाप रहेंगे।
इसी प्रकार कलस्टर प्रथम के द्वितीय मार्ग पर बम्होरी चौराहा से इंफीनिटी कालेज, पथरिया गांव, विश्वविद्यालय चौराहा, कालीचरण चौराहा, सिविल लाईन चौराहा, कलेक्टर बंगला, केन्टोंमेंट बोर्ड आफिस, परेड मंदिर , स्टेशन हेड क्वाटर, डी.एन.सी.बी.स्कूल, रेल्वे स्टेशन प्लेट फार्म नं. 01 , कबूला पुल, अम्बेडकर चौराहा भगवानगंज, ओब्हर ब्रिज के पास, आई.टी.आई.कालेज, भाग्योदय अस्पताल, गल्ला मंडी तक 17 स्थानों पर स्टाप रहेगे।
कलस्टर द्वितीय के तृतीय मार्ग पर बम्हौरी चौराहा से बी.टी.आर.आई.टी. कालेज, सिरोंजा पेट्रोल पम्प, बड़तुआ, थाना मकराोनियॉ, मकरोनियॉ चौराहा, हॉक केंटीन, सिविल लाईन चौराहा, पीली कोठी,  बसस्टेण्ड, झण्डा चौक गोपालगंज, लाल स्कूल चौराहा, तहसीली, पॉलीटेकनिक कालेज,तिली तिराहा, राजघाट चौराहा, छत्रसाल नगर, बीडी अस्पताल, मंगलगिरी, बाला जी मंदिर तिराहा, गुलाब बाबा मंदिर, शीतला मंदिर, मोतीनगर चौराहा, एडीना कालेज, रतौना तक 24 स्थानों पर स्टाप रहेंगे।

इसी प्रकार कलस्टर द्वितीय के चतुर्थ मार्ग पर कनेरा देव से भोपाल लिंक रोड, पंतनगर, काकागंज, संजय ड्राइव, पंडित दीनदयाल चौक, तीन मढ़िया, नगर निगम , सिविल लाईन, केंट पोस्ट आफिस, कलेक्टर बंगला चौराहा, टी.ए.बटालियन, डिम्पल पेट्रोल पम्प, रेल्वे स्टेशन प्लेटफार्म नं. 2, राधा तिराहा, अम्बेडकर मूर्ति भगवानगंज, कवूलापुल, झांसी बस स्टेण्ड, लेख नगर, बायपास तिराहा, भैंसा गांव, सौया प्लांट, पगारा रोड, नई गल्ला मंडी तक यानि कुल 23 स्थानों पर स्टाप रहेगें। इन स्टापेजों पर नागरिकों को खड़े होने हेतु भी यात्री स्टापेज बनाये जायेंगे।

निगमायुक्त श्री आर.पी.अहिरवार ने कहा कि सिटी बस सेवा संचालन हेतु नगर निगम उपायुक्त वित्त श्री के.पी.श्रीवास्तव को नियुक्त किया गया है जो संपूर्ण प्रक्रिया को संमय सीमा में पूर्ण करंगे।
आगे निगमायुक्त ने कहा कि नागरिकों की सुविधा के लिये सागर शहर के चारों ओर पहुॅचने हेतु स्टापेज चिन्हित कर बनाये गये तथा बीच-बीच में थोडी-थोडी दूरी पर प्रमुख स्थानों का चिन्हित कर स्टापेज बनाये गये है ताकि नागरिकगण एक स्थान से दूसरे स्थान तक आसानी से जा सके। इन बसों के संचालन से नागरिकों से यातायात में काफी सुविधा होगी तथा नागरिकगण कम समय और राशि में अपने गंतव्य स्थान तक सुरक्षित पहुॅच सकेंगे और उन्हें बीच में वाहन नहीं बदलना पडे़गा। 
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive