Editor: Vinod Arya | 94244 37885

SAGAR : पुलिस ने दो देशी कट्टे व 17 जिंदा कारतूस जब्त किए, एक गिरफ्तार और एक हुआ फरार

SAGAR : पुलिस ने दो देशी कट्टे व 17 जिंदा कारतूस जब्त किए, एक गिरफ्तार और एक हुआ फरार


सागर। सागर जिले के राहतगढ़ पुलिस ने दो लोगो से देशी कट्टे और कारतूस जब्त किए है।  पुलिस के मुताबिक हाईवे पेट्रोलिंग के दौरान जरिये मुखबिर की
सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम सुमरेडी हनुमान जी के मंदिर के पास दो संदिग्ध व्यक्ति खडे है एवं बैग रखे हुये एवं यूपी पासिंग मो.सा. गाडी लिये है। सूचना की तस्दीक पर चौकी प्रभारी सीहोरा द्वारा हमराह स्टाफ के घटना स्थल पहुंचकर देखा जो दो व्यक्ति पुलिस को देखकर भागने लगे ।जो एक व्यक्ति रात के अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गया एवं व्यक्ति जो काली शर्ट पहने था।  पुलिस द्वारा घेराबंदी कर पकडकर साथ मे रखे एक नीले बैग जिसमे पीछे साईड अंग्रेजी में AMERICAN PLAYER लिखा है ,को चेक किया गया जिसमे एक 315 बोर
का देशी कट्टा, एक 12 बोर का देशी कट्टा, एक लोहे की गुप्ती और 17 जिंदा
कारतूस रखे मिले । उक्त सामग्री रखने बेचने एवं परिवहन करने के संबंध में
लायसेंस पूछा गया जो नहीं होना बताया।जिन्हे विशिवत कार्यवाही कर जप्त
किया गया संदिग्ध व्यक्ति से नाम पता पूछा जिसने अपना नाम शशांक शेखर
उर्फ सोनू मिश्रा पिता बलराम मिश्रा उम्र 30 साल निवासी पोस्ट बंधवा रजबर
मंझनपुर कौशाम्बी (उ.प्र.) का होना बताया एवं साथ वाले व्यक्ति का नाम पता
पूछा जिसने उसका नाम फूलचंद प्रजापति पिता भैरो प्रसाद प्रजापति निवासी पोस्ट बंधवा रजबर मंझनपुर कौशाम्बी (उ.प्र.) का होना बताया।
आरोपियों के विरुद्ध अपराध क्रमांक 509/21 धारा 25/27 आर्स एक्ट
,25(1-B)(b) आर्स एक्ट का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया। 
प्रकरण के आरोपी शशांक शेखर उर्फ सोनू मिश्रा पिता बलराम मिश्रा उम्र 30
साल निवासी पोस्ट बंधवा रजबर मंझनपुर कौशाम्बी (उ.प्र.) को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया ।

Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive