Editor: Vinod Arya | 94244 37885

जिले के छात्रावास न खुलने से हजारों छात्र हो रहे परेशान ★ NSUI ने नगर दण्डाधिकारी को सौंपा ज्ञापन

जिले के छात्रावास न खुलने से हजारों छात्र हो रहे परेशान

★ NSUI ने नगर दण्डाधिकारी को सौंपा ज्ञापन
★ एक सप्ताह में छात्रावास  खोलने की उठाई माँग, दी आन्दोलन की चेतावनी

सागर ।जिले के छात्रावास न खुलने से हजारों छात्रों को हो रही आर्थिक एवं मानसिक कठिनाइयों को दृष्टिगत रखते हुए अनुसूचित जाति / जन जाति के छात्रावासो को खोलने की मांग को लेकर एन. एस. यू. आई सागर द्वारा नगर दण्डाधिकारी श्री सी. एल. वर्मा को ज्ञापन सौंपकर जिले के महा विद्यालयीन, सीनियर, जूनियर छात्रावासो को एक सप्ताह के भीतर खोलने की पुरजोर माँग उठाई। सौंपे ज्ञापन में कहा गया कि छात्रावासो को खोलने को लेकर शासन स्तर से स्पष्ट आदेश जारी होने के बावजूद भी आदिम जाति कल्याण विभाग द्वारा छात्रावासों को खोलने को लेकर आज दिनाँक तक किसी भी प्रकार की कोई कार्यवाही नही की गई। परिणाम स्वरूप जिले के   हजारों छात्रों को आर्थिक एवं मानसिक रूप से प्रताड़ित होना पड़ रहा हैं। ज्ञापन सौंप कर माँग की गई कि जिले के महा विद्यालयीन, सीनियर, जूनियर छात्रावासो को एक सप्ताह के भीतर खोले जाकर छात्रों को राहत दी जावे।अन्यथा की एन. एस. यू. आई द्वारा आदिम जाति कल्याण विभाग के सहायक आयुक्त का घेराव किया जावेगा।

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम

के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे




ट्वीटर  फॉलो करे



वेबसाईट



 इस दौरान युवा कांग्रेस के पूर्व जिला अध्यक्ष अशरफ खान, सागर एन. एस. यू.के अध्यक्ष संदीप चौधरी, पवन केशरवानी, रोहित वर्मा, सुनील कुमार,अफजल खान, राजा खान, खिलान सिंह आदि मौजूद थे।

---------------------------- 







तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885



--------------------------
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive