NSUI : अर्धनग्न होकर जमकर किया प्रदर्शन
★ डॉ गौर विवि में स्थाई कुलपति की नियुक्ति व राजकीय विवि खोलने की मांग को लेकर
सागर । भाजपा सरकार में लम्बे समय से डॉ. सर हरिसिंह गौर केंद्रीय विश्वविद्यालय में स्थाई कुलपति की नियुक्ति न होने तथा भाजपा सरकार द्वारा सागर में राजकीय ( महिला ) विश्वविद्यालय न खोल कर की गई वायदा खिलाफी से गुस्साए सैकड़ों एन.एस.यू.आई कार्यकर्ताओं ने वरिष्ठजनों की मुख्य उपस्तिथि में सागर एन. एस. यू. आई के अध्यक्ष द्वय सन्दीप चौधरी, सौरभ खटीक की अगवाई में स्थानीय शहीद कालीचरण चौराहे पर एकत्रित होकर अर्धनग्न होकर भाजपा सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए कुलपति बंगला के समक्ष प्रभावी प्रदर्शन करते हुये महामहिम राष्ट्रपति महोदय के नाम संबोधित 11 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन भारी पुलिस बल के साथ मौके पर मौजूद नायब तहसीलदार सोनम पांडे को सौंपा।
अर्धनग्न प्रदर्शन में जिला कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष द्वय अखिलेश मोनी केशरवानी,देवेन्द्र पटेल, युवा कांग्रेस के पूर्व जिला अध्यक्ष अशरफ खान, जिला कांग्रेस के प्रवक्ता आशीष ज्योतिषी,एन.एस.यू. आई के पूर्व अध्यक्ष गोल्डी केशरवानी,युवा कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष अंकित जैन, चैतन्य कृष्ण पांडे, युवा कांग्रेस के प्रदेश सचिव राहुल खरे, ब्लॉक अध्यक्ष ठाकुर लगन सिंह, सुरेंद्र सिंह चावड़ा, देवेंद्र कुर्मी, राकेश राय, शरद राजा सेन,विजय साहू, वीरेन्द्र गौतम, मुकेश खटीक, सुरेंद्र करोशिया, युवक कांग्रेस अध्यक्ष राजा बुंदेला, कल्लू गोविंद पटेल, राजू डिस्क, कल्लू नायक,मुल्ले चौधरी, संजय रोहिदास, रोहित वर्मा, धीरज खरे, विशाल बाबू, प्रियंकर तिवारी, बी.डी पटेल, असलम मंसूरी, कपिल अहिरवार, अबरार सौदागर, मोहसिन खान, नावेद खान, राहुल जैन, संभव जैन, धर्मेंद्र यादव, दिलीप रावत, अनिल कुर्मी, एम,आई खान, राजेश श्रीवास, सन्ना भाईजान, वीरेंद्र महावते, समीर मकरानी, अविनाश खरे,अंबुज चौहान, निशांत आठिया, देवेंद्र अहिरवार, कदम सिहं ठाकुर, मोहन अहिरवार, सहेंद्र राठौर, दुर्गेश अहिरवार, पीतम अहिरवार, अमित यादव,विवेक वर्मा, अफजल खान, खिलान सिंंह,अंकित ठाकुर, रोहित सिंघई, राजा खान, राज पंथी, बादल,अहिरवार, विक्रम अहिरवार, मल्लू राइन, सौरभ अहिरवार, मोनू यादव, दुर्लभ लारिया, जीशान खान, कब्बू लारिया, शिवम अहिरवार, अजय अहिरवार, फरदीन, अरबाज, आमिर, गोविंद अहिरवार, निशान्त आठिया अनुज प्रजापति,सिद्धार्थ साहिल सोनी, विजेंद्र अहिरवार, रोमी खान,नंदू बंसल, राजेंद्र सिंह, राकेश अहिरवार, मनीष सोनी,पंचम लाल सहित बड़ी संख्या में एनएसयूआई कार्यकर्ता आदि मौजूद थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें