बदहाल सड़कों को लेकर शिवसेनिको ने किया प्रदर्शन ,MPUDC कार्यालय पर

बदहाल सड़कों को लेकर शिवसेनिको ने किया प्रदर्शन ,MPUDC कार्यालय पर

सागर। शहर व उपनगरीय क्षेत्र मकरोनिया के प्रत्येक वार्डो में पेयजल लाईन बिछाने के नाम पर टाटा कंपनी द्वारा खोदी गई सड़कों से हो रही दुर्घटनाए व आम जनमानस को बदहाल सड़कों से हो रही परेशानी को लेकर शिवसैनिकों ने मध्यप्रदेश शहरी विकास प्राधिकरण कार्यालय (एम.पी.यू.डी.सी.) पर उग्र प्रदर्शन कर लापरवाह अधिकारियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। शिवसेना जिला प्रमुख दीपक सिंह लोधी के नेतृत्व में सिविल लाईन में एकत्रित हुये शिवसैनिकों का काफिला पहले मध्यप्रदेश शहरी विकास प्राधिकरण कार्यालय तिली चौराहे वाले कार्यालय पहुंचा जहां ताले लगे होने के कारण आक्रोशित हो गए और वही से नारेबाजी करते हुए सिविल लाईन स्थित प्राधिकरण कार्यालय पहुंचे जहां नारेबाजी करते हुये शिवसैनिक कार्यालय में घुस गए और भ्रष्ट अधिकारी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। जिसमें  पुलिस से शिवसैनिकों की धक्का मुक्की हुई। शिवसेना उपराज्य प्रमुख पप्पू तिवारी ने कहा कि टाटा कंपनी द्वारा खोदी जा रही सड़कों में अधिकारी की लापरवाही से दो मौते हो जाने के बाद भी जिला प्रशासन, स्मार्ट सिटी, नगर निगम प्रशासन नहीं चेता और बदहाल सड़कों के गड्डे दुरूस्त नहीं हुये दो दिन बाद गणेश विसर्जन पर भी है तब भी शहर के वार्डों में खुदी सड़के नहीं भरी गई। जिला प्रभारी विकास यादव ने चेतावनी भरे लहजे में कहा कि सभी प्रशासनिक अधिकारियों को ज्ञापन देने के बाद टाटा कंपनी की मनमानी न रूकने से प्रतीत होता है कि उक्त अधिकारियों की आला प्रशासनिक अधिकारियों से  बडे स्तर पर साठ-गाठ है। जिला प्रमुख दीपक सिंह लोधी ने कहा कि अब बदहाल सडकों पर शिवसैनिक चुप नहीं बैठेगे यदि सागर बंद भी करवाना पडा तो पीछे नहीं हटेंगे। टाटा कंपनी द्वारा सागर में लापरवाह ठेकेदारों को पेटी पर ठेका देकर आम जनमानस के लिए समस्याए उत्पन्न कर दी है न तो इनके पास कोई अनुभव है। पैसे कमाने के चक्कर में सड़को की खुदाई कर मरम्मत के नाम पर इनके द्वारा सिर्फ लीपापोती की जा रही है। अमन ठाकुर ने कहा कि पेयजल लाइन बिछाने के नाम पर टाटा कंपनी द्वारा खोदी गई सड़कों से आज भी पाईपलाईन क्षतिग्रस्त होने से दूषित पानी पीने को मजबूर है।  प्रदर्शन करने वालों में ज्ञानी विश्वकर्मा, मुकेश सैनी, राहुल, वीरेन्द्र सिंह मिडवासा, भरत पटैल, दीपक साहू, अजय बुन्देला, यश रजक, राहुल बिटठल, मंयक रजक, हर्षित दुबे, चक्रेश महराज, रचित विश्वकर्मा, पंकज दुबे, अंकित गंधर्व, शिवम संसिया, आकाश गंधर्व, संदीप, राहुल गौर, अंकित नायक, हरिओम विश्वकर्मा, वीरू यादव, प्रेम विश्वकर्मा, पप्पू चौबे, अनिल चौरसिया, सहित अनेक शिवसैनिक उपस्थित थे। 
               
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive