जिला कुश्ती संघ सागर का हुआ पुनर्गठन, आनंद विश्वकर्मा बने अध्यक्ष
★ सागर जिला कुस्ती संघ की बैठक में लिए गये अहम् निर्णय
सागर। सागर जिले के अखाड़ों के उस्तादों , खलीफाओं के संरक्षण में सागर में कुस्ती को बढ़ावा देने के लिए प्रतिस्पर्धा आयोजनो हेतु जिला कुस्ती संघ की बैठक श्री दुलारे उस्ताद की अध्यक्षता एवं श्री परसु खलीफा, श्री जम्मन उस्ताद के आतिथ्य में पुरव्याऊ के भीम अखाड़े में संपन्न हुई।
सभी की सर्वसम्मति से सागर जिला कुश्ती संघ संरक्षक के रूप में सागर सांसद एवं विधायकों के साथ ही श्री दुलारे उस्ताद रानीपुरा श्री राम अखाड़ा, परसू खलीफा शिवाजी अखाड़ा चकरा घाट, राजकमल केसरवानी खलीफा श्रीराम अखाड़ा कबूलापुल,जम्मन यादव कुड़ारी गढ़पहरा, मनीराम पहलवान कबूलापुल श्रीराम अखाड़ा,प्रकाश नारायण खलीफा दुर्गा अखाड़ा बीना, बदन उस्ताद लल्लू भाई अखाड़ा, अनिल विश्वकर्मा भीम अखाड़ा सागर को बनाया गया।
सभी संरक्षकों के निर्देश और सभी की सहमति से आनंद विश्वकर्मा भीम अखाड़ा जिलाध्यक्ष कुश्ती संघ सागर,
सचिव पद पर मनीष यादव बजरंग अखाड़ा गढ़पहरा कुड़ारी को सचिव चुना गया संघ के वरिष्ठ एवं सभी खलीफा, उस्तादों के निर्देश पर मनीष यादव ने सचिव पद पर अपनी सहमति दी, सह सचिव पद पर संजय यादव श्रीराम अखाडा कबूलापुल, कोषाध्यक्ष के पद पर नरेंद्र सोनी शिवाजी अखाड़ा चकराघाट, सह कोषाध्यक्ष पद पर अभिषेक उपाध्याय छत्रसाल अखाड़ा रामपुरा, संपर्क सूत्र में नीरज करोसिया श्रीराम अखाड़ा, मीडिया प्रभारी के रूप में अंकित दीक्षित सूर्य विजय अखाड़ा, कुश्ती संघ में उपाध्यक्ष पद पर शंकर पहलवान हीरालाल अखाड़ा सदर, गुड्डू पहलवान गणपति अखाड़ा परसोत्तम पहलवान श्री राम अखाड़ा ग्यागंज, कन्हैया पहलवान श्रीराम अखाड़ा, पप्पू पंडा दुर्गा अखाड़ा ग्वालटोली बीना, हेमंत सिंह मां शारदा अखाड़ा, केशव सोनी सूर्य विजय अखाड़ा, हीरा पहलवान श्री राम अखाड़ा रानीपुरा 8 पदाधिकारियों को उपाध्यक्ष और कार्यकारी अध्यक्ष रामेश्वर चौबे भीम अखाड़ा को बनाया गया। जिला कुश्ती संघ सदस्य गण के रूप में डब्बू पहलवान, जगदीश ग्वाल श्रीराम अखाड़ा ग्यागंज आदि को बनाया गया एवं सभी विकासखंडों और तहसील स्तर पर जल्दी ही कुश्ती संघ का गठन होगा, आज की बैठक में सागर जिले के विधायकों और सांसद से संपर्क कर सागर जिला कुश्ती संघ के तत्वाधान में पहलवान खिलाड़ियों के लिए कुश्ती के आयोजन कराने पर सभी की सहमति बनी आगे इस प्रक्रिया को कुश्ती संघ द्वारा मूर्त रूप दिया जाएगा। जिले के खिलाडियों को राष्ट्रीय - अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर तैयार कर जिले को कुस्ती में ख्याति दिलाने का हर संभव प्रयास कर अग्रणी बनाया जायेगा। इस प्रकार जिले को कुस्ती में अग्रणी बनाने एवं जिला कुस्ती संघ विस्तार हेतु अहम् निर्णय लिए गये।
बैठक में जिले के समस्त अखाड़ों के उस्ताद, खलीफा और वरिष्ठ पहलवान मौजूद रहे।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें