Editor: Vinod Arya | 94244 37885

म.प्र. कांग्रेस पिछड़ा वर्ग की आभार यात्रा पहुँची सागर

म.प्र. कांग्रेस पिछड़ा वर्ग की आभार यात्रा पहुँची सागर

★ कांग्रेसजनो ने भव्य अगवानी कर किया आत्मीय स्वागत


सागर ।  म.प्र.की कमलनाथ सरकार द्वारा पिछड़ा वर्ग को 27 प्रतिशत आरक्षण दिये जाने पर म.प्र. कांग्रेस पिछड़ा वर्ग के अध्यक्ष एवं राज्यसभा सांसद श्री  राजमणि पटेल के निर्देशन में प्रदेश की राजधानी भोपाल से निकाली गई आभार यात्रा शनिवार को सागर जिला मुख्यालय पहुंची।आभार यात्रा के सागर पहुंचने पर कांग्रेस पिछड़ा वर्ग के जिला अध्यक्ष शरद राजा सेन, शहर अध्यक्ष घनश्याम पटेल द्वारा  यात्रा की  भव्य अगवानी कर आभार यात्रा लेकर आये म.प्र. कांग्रेस के महासचिव पवन पटेल एवं यात्रा में चल रहे साथियों का आत्मीय स्वागत किया। 
तत्पश्चात आभार कार्यक्रम का आयोजन मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री श्री सुरेन्द्र चौधरी एवं मध्य प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री श्री पवन पटेल के मुख्य आतिथ्य में किया गया।  

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री श्री सुरेन्द्र चौधरी ने कहा कि माननीय कमलनाथ जी की सरकार ने पिछड़ा वर्ग को 27% आरक्षण देकर जो मान सम्मान बढ़ाया था उसे माननीय सुप्रीम कोर्ट द्वारा सही ठहराने से आरक्षण विरोधी ताकतों को मुंहतोड़ जवाब मिला है।  इस कारण कांग्रेस पिछड़ा वर्ग द्वारा माननीय कमलनाथ जी का आभार व्यक्त करने आभार यात्रा निकाली जा रही है जो सराहनीय है। उन्होंने कहा कि
कांग्रेस की मान. कमलनाथ सरकार ने पिछड़ा वर्ग को 27 प्रतिशत आरक्षण लागू किया, इसका श्रेय भाजपा लेना चाहती है। 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम

के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे




ट्वीटर  फॉलो करे



वेबसाईट


मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव श्री पवन पटेल ने कहा कि आभार यात्रा पूरे प्रदेश में निकालेगी और आमजनता से सीधा संवाद स्थापित कर भाजपा की जनविरोधी नीतियों को उजागर की जावेंगी। भाजपा केवल पूंजीपतियों के लिए काम करती है। आम जनता, गरीब, पिछड़ा, किसान से उसका कोई सरोकार नहीं है। श्री पटेल ने कहा यात्रा के माध्यम से पूरे प्रदेश में जाकर संविधान और देश बचाने के लिए भाजपा जैसी फिरकापरस्त ताकतों को उखड फेकने की अपील करेंगे। 
आभार कार्यक्रम को कांग्रेस पिछड़ा वर्ग के अध्यक्ष द्वय शरद राजा सेन, घनश्याम पटेल,विद्याराम वर्मा, स्वराज सिंह ,दिग्विजय सिंह,विजय साहू, रमाकांत यादव, राकेश राय आदि ने सम्बोधित किया। कार्यक्रम का संचालन युवा कांग्रेस के पूर्व जिला अध्यक्ष अशरफ खान ने किया अन्त में आभार म.प्र. कांग्रेस महासचिव जितेन्द्र सिंह रोहण ने माना। 

कार्यक्रम में मुख्य रूप से शहर कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष राशिद खान,पार्षद भैयन पटेल, सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे, प्रवक्ता रवि सोनी, मुन्ना विश्वकर्मा, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष देवेन्द्र कुर्मी, शिवपाल यादव, अनिल कुर्मी, कुंदन जाट,आनंद हेला,मोती लाल पटेल, मुकेश खटीक, बसीम खान,हरिश्चंद्र सोनवार,निर्वाण सिंह,कल्लू पटेल, रमेश सेन, महादेव सेन, रवि उमाहिया, विक्की सेन, मनोज सोनवार, राजा बुंदेला संदीप चौधरी, एम.आई खान, जित्तू अहिरवार, राजेश श्रीवास, अबरार सौदागर, पीतम रजक, कमल जैन, राघवेंद्र सिंह, धर्मेंद्र यादव, कोमल सोनी, पवन केशरवानी, दिलीप रावत, रोहित वर्मा, कल्याण सिंह, संतोष राय, जयराम लड़िया, कृष्णा सेन, अनुभव सेन,नियाज अहमद, महेश सेन, हर प्रसाद अहिरवार, रोहित सिंघई, सोनू पवार, अजीत लोधी,किशोर सेन,राजा खटीक सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसजन मोजूद थे।
 

---------------------------- 







तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885



--------------------------
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive