Editor: Vinod Arya | 94244 37885

उपसंचालक ने किया स्कूलों का निरीक्षण ,एक दर्जन से ज्यादा शिक्षक गैरहाजिर मिले

उपसंचालक ने किया स्कूलों का निरीक्षण ,एक दर्जन से ज्यादा शिक्षक गैरहाजिर मिले

सागर । सागर लोक शिक्षण संयुक्त संचालक श्री मनीष वर्मा के निर्देश पर उप संचालक श्री प्राचीश जैन द्वारा सहायक संचालक श्री सीजे फिलिप के साथ सागर नगर की विभिन्न शालाओं का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान शालाओं में जो शिक्षक अनुपस्थित पाए गए उनको तत्काल प्रभाव से नोटिस देते हुए कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए।
 उप संचालक श्री प्राचीश जैन ने बताया कि मंगलवार को किए गए निरीक्षण के दौरान  माध्यमिक शाला मसनझिरी में श्रीमती किरन कोरी , श्रीमती सुनीता सोनी , निशा अहिरवार, श्रीमती बोहरे, शासकीय प्राथमिक. शाला कनेरादेव में देविका चौबे , अनामिका तिवारी, राजकुमारी पाठक, शास. हाईस्कूल कनेरादेव में श्रीमती रचना पाठक श्रीमती उमा चौरसिया मिली।

यह भी पढ़े : 
★ SAGAR : सड़क दुर्घटना में रिटायर्ड शिक्षक की मौत


★ वनरक्षक और वनपाल पांच हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार, लोकायुक्त पुलिस सागर की कार्यवाही -


इसी प्रकार शासकीय माध्यमिक एवं प्राथमिक स्कूल काकागंज में भी अनेक शिक्षक ड्यूटी से अनुपस्थित मिले। शालाओं में विद्यार्थियों की उपस्थिति भी अत्यंत कम पाई गई। शिक्षक एवं छात्रों की अनुपस्थिति से 12 नवंबर को आयोजित होने वाले राष्ट्रीय उपलब्धि सर्वे एन.ए.एस. परीक्षा की तैयारी प्रभावित हो रही है । उप संचालक श्री जैन ने शिक्षकों एवं छात्रों की अनुपस्थिति पर  नोटिस देते हुए कार्रवाई करने के निर्देश दिए । श्री जैन ने हाईस्कूल कनेरा देव में तिमाही परीक्षा की उत्तरपुस्तिकाओं का अवलोकन किया।         
 
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive