अखिल भारतीय सर्व चड़ार चिड़ार समाज सभा के द्वारा प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित किया

 अखिल भारतीय सर्व चड़ार चिड़ार समाज सभा के द्वारा   प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित किया 


★  सामाजिक कार्यकर्ता जयश्री चढ़ार को महिला ईकाई की प्रदेश अध्यक्ष बनी

सागर ।सागर के  तिली स्थित चौरसिया धर्मशाला में अखिल भारतीय सर्व चड़ार चिड़ार समाज सभा के द्वारा 10वीं एवं 12वीं में 80% एवं इसके ऊपर अंक प्राप्त करने वाले छात्र छात्राओं का प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित किया गया। जिसमें जिले के अलग-अलग तहसीलों व ग्रामों से प्रतिभावान छात्र छात्राएं उपस्थित हुए।  साथ ही कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष किशोरी लाल चढ़ार जबलपुर एवं सागर विधायक शैलेंद्र जैन एवं मुख्य संरक्षक तुलाराम आठया के साथ मातृशक्ति की ओर से सामाजिक कार्यकर्ता जयश्री चढ़ार एवं रमाकांत आठया मुख्य अतिथि रहे।


नगर विधायक द्वारा एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष द्वारा प्रतिभावान छात्र छात्राओं को मेडल एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।  उच्च शिक्षा के लिए बाहर से आने वाले छात्र-छात्राओं को रुकने की व्यवस्था करने के लिए एक विश्राम भवन के निर्माण की बात रखी गई। जिसमें विधायक शैलेंद्र ने अपनी ओर से 5,00,000 की राशि देने की घोषणा की।  इसके अलावा सभी समाज बंधुओं से इस नेक कार्य में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने का आह्वान किया।

महिला और युवा ईकाई का गठन

कार्यक्रम में सागर जिले की महिला कार्यकारिणी एवं युवा कार्यकारिणी घोषित की गई.। जिसमें महिला कार्यकारिणी से जयंती आठया को जिला अध्यक्ष एवं युवा कार्यकारिणी से रामकृष्णआठया एवं अभिषेक आठया केसली को जिला अध्यक्ष घोषित किया गया। 



साथ ही सागर की सामाजिक कार्यकर्ता जयश्री चढ़ार को अखिल भारतीय सर्व चड़ार चिड़ार समाज सभा की महिला प्रदेश अध्यक्ष राष्ट्रीय कार्यकारिणी द्वारा घोषित किया गया। कार्यक्रम का संचालन जयश्री चढ़ार ने किया एवं आभार श्री रमाकांत आठया जी ने प्रस्तुत किया।

ये रहे मौजूद

कार्यक्रम में श्री राम चढ़ार, श्री दुर्गा प्रसाद चढ़ार, वृंदावन आठया,भगवत चढ़ार पहलाद आठया, राकेश आठिया कमलेश आठिया, रामकृष्ण आठिया पटवारी जी एडवोकेट तुलसीराम चढ़ार जी, एडवोकेट सुश्री रमा चढ़ार, श्रीमती चंदा आठया, श्रीमती रानी चढ़ार ,श्रीमती शीला आठया, श्रीमती लक्ष्मी ,बंटी, रीना ,विद्या, श्रीमती जयंती एवं बड़ी संख्या में समाज बंधु एवं मातृशक्ति उपस्थित रही। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें