महंगाई के खिलाफ कांग्रेस ने झाड़ू बेलन लेकर निकाला आक्रोश मार्च ★ प्रशासन ने किए ऐन मौके पर प्रदर्शन रोकने के नाकाम प्रयास

महंगाई के खिलाफ कांग्रेस ने झाड़ू बेलन लेकर निकाला आक्रोश मार्च 
★ प्रशासन ने किए ऐन मौके पर प्रदर्शन रोकने के नाकाम प्रयास 

सागर।  रसोई गैस खाद्य तेल पेट्रोल डीजल की बढ़ती कीमतों और महंगाई के खिलाफ शहर - जिला कांग्रेस कमेटी ने कांग्रेस कार्यालय से आक्रोश मार्च निकला। 
आक्रोश मार्च में कार्यकर्ता बढ़ती हुई महंगाई से संबंधित जैकेट पहने हुए थे। वहीं बड़ी संख्या में शामिल महिलाएं हाथों में झाड़ू बेलन लहराकर महंगाई के लिए मोदी शिवराज सरकार को कोस रही थी। प्रदर्शन में गैस सिलेंडर तेल के खाली डिब्बे और स्कूटर को फूलमाला पहनाकर हाथ ठेले पर निकला गया जो राहगीरों के आकर्षण का केंद्र रहा। 
कांग्रेस द्वारा ढोल नगाड़े के साथ निकाला गया आक्रोश मार्च यूसुफ अली मार्केट से शुरू होकर सिटी कोतवाली लक्ष्मीनारायण मंदिर पारस टाकीज बीएस जैन धर्मशाला होकर बड़ा बाजार स्थित रामबाग मंदिर के पास समाप्त हुआ। कांग्रेसजनों ने पूरे रास्ते में महंगाई को लेकर भाजपा की मोदी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।               कांग्रेस अध्यक्ष रेखा चौधरी ने कहा कि देश में भाजपा की पूंजीवादी तथा जन विरोधी मोदी सरकार देश के चंद उद्योगपतियों को फायदा पहुंचाने के लिए देश को महंगाई बेरोजगारी और अराजकता की आग में झोंक दिया है। कांग्रेस की यूपीए सरकार के समय गैस सिलेंडर 400 रु   खाने का तेल 70 के करीब था।डीजल और पेट्रोल  के दाम भी 60 - 70 रु के आसपास थे। परंतु भाजपा की मोदी सरकार आने के बाद से इनके साथ ही दालों अनाज तथा अन्य जरूरत की चीजें की कीमतें भी डेढ़ से दोगुना बढ़ गई है। 
प्रदर्शन में उपाध्यक्ष त्रिलोकीनाथ कटारे वरिष्ठ नेता पुरुषोत्तम मुन्ना चौबे, प्रवक्ता डॉ संदीप सबलोक रमाकांत यादव जितेंद्र रोहन, पप्पू गुप्ता सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे युवा कांग्रेस अध्यक्ष राहुल चौबे व कार्तिकेय रोहन ,महिला कांग्रेस अध्यक्ष प्रमिला राजपूत, एनएसयूआई अध्यक्ष सौरभ खटीक ऋषभ जैन प्रमुख रूप से शामिल रहे।

इन नीतियों के खिलाफ शहर- जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा किए गए उक्त विरोध में किरण लता सोनी किरण लता सोनी पुष्पा रैकवार चंपाबाई ब्रज रानी माया काशीबाई राम रानी लीला रजिया खान संध्या सिंह राजपूत शिवरानी कोरी पुष्पा रेखा कुसुम रानी सुधा अहिरवार मीराबाई गीता हल्दी भाई कमलाबाई गीता सोनी मंजू कुंवर बाई दीनदयाल तिवारी गोवर्धन रैकवार शरद पुरोहित ओंकार साहू सेवादल संयोजक विजय साहू नाथूराम चौधरी भईयन पटेल लीलाधर सूर्यवंशी जमनाप्रसाद सोनी वीरेंद्र राजे हनीफ ठेकेदार जाहिद ठेकेदार उमाकांत दीक्षित धर्मेंद्र चौधरी वीरेंद्र सिंह कुशवाहा दुलीचंद सकवार शुभम उपाध्याय आदिल राईन जितेंद्र चौधरी नितिन पचौरी सौरभ खटीक सुरेंद्र चौबे प्रदीप जैन कुल्फी सुधीर जैन डॉ दिनेश पटेरिया पटेरिया लक्ष्मीनारायण सोनाकिया अतुल नेमा फिरदोस कुरेशी बिल्ली रजक कल्लू पटेल बबला आठया अंकित जैन शौकत अली शिवचरण सोनी साजिद राइन बंटी कोरी तरुण कोरी आनंद अहिरवार चक्रेश रोहित गौरव घोशी फैजान खान बलराम रैकवार वाहिद सौदागर पवन जाटव शेरखान प्रदीप पटेल रवि केसरी विनोद कोरी कुंजीलाल लडिया सुनील पावा अनिल दक्ष अलीम खान तज्जू विशाल प्रजापति कमलेश तिवारी कुंदन जाट पवन केसरवानी चमन अंसारी द्वारका चौधरी नितिन पचोरी मयंक तिवारी जयदीप यादव प्रवीण यादव लल्ला यादव पवन घोसी रितु यादव अंकुर यादव अकू भाईजान मोंटी साहू जीतू मिश्रा काजू सोनी समीर राय दिलीप अग्रवाल आदि
शामिल हुए ।

---------------------------- 







तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885



--------------------------
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive