Editor: Vinod Arya | 94244 37885

अम्बेडकर विवि महू को स्वामी विवेकानंद विशिष्ट उत्कृष्टता सम्मान एवं महर्षि संदीपनि योग चेतना सम्मान

अम्बेडकर विवि महू को स्वामी विवेकानंद विशिष्ट उत्कृष्टता सम्मान एवं महर्षि संदीपनि योग चेतना सम्मान 

महू । डा. बी. आर. अंबेडकर सामाजिक विज्ञान विश्वविद्यालय महू, के सम्मान समारोह के कार्यक्रम में ब्राजील से पधारे अंतर्राष्ट्रीय योग गुरु  डॉ राधेश्याम मिश्र,  संस्थापक अध्यक्ष - योगलाइफ़ ग्लोबल ने डा. बी. आर. अंबेडकर सामाजिक विज्ञान विश्वविद्यालय महू, के अकादमिक जगत में कोविड-19 जैसी महामारी के दौरान शैक्षिक अकादमिक गतिविधियों को राष्ट्रीय शिक्षा नीति - 2020, आज़ादी का अमृत महोत्सव-75, अंतर्राष्ट्रीय साप्ताहिक व्याख्यान माला और इतिहास पर दर्जनों राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय वेबिनार करके अति विशिष्ट राष्ट्रीय स्तर पर अकादमिक वातावरण निर्माण, कोरोना के विरुद्ध जागरूकता, सुरक्षा एवं कोविड टीकाकरण अभियान जैसे व्यापक स्तर पर निरंतर कार्य किया है । विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों, शोध पीठों ने वृहद रूप में सामाजिक समरसता, पर्यावरण, शांति , समृद्धि, विज्ञान और अध्यात्म, जलवायु परिवर्तन, जेंडर समानता एवं विविध शैक्षिक मुद्दों सेमीनार / वेबीनारों का सफल आयोजन किया है।  जिसमें 100 से अधिक कुलपतियों, विभागाध्यक्षों, प्रोफेसरों, सामाजिक विचारकों एवं समाजसेवी संस्थाओं से भी अति विशिष्ट विशेषज्ञों की भागीदारी रही है। इस सामाजिक सेवा में विशिष्ट योगदान के लिए  स्वामी विवेकानंद विशिष्ट उत्कृष्टता सम्मान तथा योग विज्ञान विभाग, डा. बी. आर. अंबेडकर सामाजिक विज्ञान विश्वविद्यालय महू, मध्यप्रदेश ने वर्ष 2020-21 में 
योग, प्राणायाम, योग चिकित्सा, कोरोना के विरुद्ध जागरूकता, सुरक्षा एवं कोविड टीकाकरण अभियान के अंतर्गत माननीय मुख्यमंत्री जी के आह्वान पर "करें योग रहें निरोग" तथा भोपाल स्मार्ट सिटी विकास प्राधिकरण के अंतर्गत होम आइसोलेटेड हजारों मरीजों को " विशेष योगोपचार शिविर " एवं योग दर्शन के क्षेत्र में विशेष व्याख्यान, प्रशिक्षण, सेमिनार एवं पाठ्यक्रम का संचालन कर समाज और विद्यार्थियों के मध्य योग को प्रतिष्ठित करने का अप्रतिम कार्य किया है। डा. बी. आर. अंबेडकर सामाजिक विज्ञान विश्वविद्यालय महू, मध्यप्रदेश के योग विभाग को योग के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य के लिए वर्ष 2020-21 का राष्ट्रीय स्तर पर  महर्षि संदीपनि योग चेतना सम्मान से अलंकृत किया गया है।
इस अवसर पर विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. आशा शुक्ला,  रजिस्टर डॉ अजय वर्मा, अधिष्ठाता डॉ डी. के. वर्मा,  प्रो. देवाशीष देवनाथ, डा. मनीषा सक्सेना के अतिरिक्त विभिन्न संस्थाओं के अध्यक्ष और इंदौर के गणमान्य नागरिक वरिष्ट आचार्य गण शिक्षक  शोधार्थी एवं विद्यार्थी गण  उपस्थित थे । सम्मान समारोह के कार्यक्रम का प्रसारण ऑनलाइन भी किया गया।
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive