गौर विवि के डॉ. मेहेर को मिला 'राजभाषा गौरव पुरस्कार' , गृहमंत्री अमित शाह ने किया सम्मानित

गौर विवि के डॉ. मेहेर को मिला  'राजभाषा गौरव पुरस्कार' , गृहमंत्री अमित शाह ने किया सम्मानित


सागर।  । राजभाषा विभाग, गृह मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा विज्ञान भवन, नई दिल्ली में 14 सितम्बर को आयोजित भव्य हिन्दी दिवस समारोह-2021 में डॉ. हरीसिंह गौर
विश्वविद्यालय, सागर के हिन्दी अधिकारी डॉ. छबिल कुमार मेहेर को गृह एंव सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह ने 'राजभाषा गौरव पुरस्कार (प्रथम पुरस्कार) से सम्मानित किया। 
अखिल भारतीय स्तर पर डॉ. मेहेर को यह पुरस्कार उनकी बहुचर्चित आलोचनात्मक कृति भाषा-प्रयुक्ति और अनुवाद' के लिए दिया गया है। वर्ष 2019-20 के उक्त प्रथम पुरस्कार के
लिए डॉ. मेहेर को एक लाख रुपये, प्रशस्ति पत्र एवं शाल-श्रीफल प्रदान किए गए।

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम

के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे




ट्वीटर  फॉलो करे



वेबसाईट


ज्ञातव्य है कि मूलतः ओड़िआ भाषी डॉ. मेहेर को हिन्दी भाषा व साहित्य के क्षेत्र में
उल्लेखनीय योगदान के लिए इससे पहले केन्द्रीय हिन्दी निदेशालय, भारत सरकार के'हिन्दीतर भाषी हिन्दी लेखक पुरस्कार (एक लाख रु.), संस्कृति विभाग, मध्यप्रदेश के 'हिन्दी भाषा-हिन्दी सेवा सम्मान' (एक लाख रु.) और राष्ट्रभाषा प्रचार समिति, भोपाल के 'हिन्दीतर
भाषी : हिन्दी सेवी सम्मान' आदि से भी अलंकृत किया जा चुका है। डॉ. मेहेर की इस उपलब्धि पर विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. जे.डी. आही, कुलसचिव
श्री संतोष सोहगौरा एवं शिक्षकों, प्रशासनिक अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने बहुत बधाई और शुभकामनाएँ प्रेषित की।

---------------------------- 







तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885



--------------------------

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें