लोक शिक्षण उप संचालक ने स्कूलों का किया निरीक्षण, कई स्कूलों में मिली कमियां
सागर। श्री प्राचीश जैन उप संचालक लोक शिक्षण सागर एवं श्री सी.जी. फिलिप सहायक संचालक लोक शिक्षण सागर द्वारा सागर जिले की एकीकृत माध्य , कन्या शाला कटरा , माध्य . कन्या शाला रामपुरा एवं एकीकृत शास . हाईस्कूल शाला उर्दू परकोटा का आकस्मिक निरीक्षण किया । शास.माध्यमिक कन्या शाला कटरा में माध्यमिक शिक्षक श्रीमती नेहा शर्मा एवं श्रीमती विनीता बाथम ( 12ः30 बजे ) विलंब से शाला में उपस्थित हुई । कटरा में कुल 115 छात्रों में 55 छात्र उपस्थित थे । हमारा घर हमारा विद्यालय के अनुसार छात्रों के घर पर सर्वे नहीं किया गया । अभ्यास पुस्तिकाओं की जाँच विश्लेषण भी अपूर्ण हैं । शास.माध्यमिक कन्या शाला रामपुरा में प्राथमिक शाला के छात्रों की उपस्थिति कुल 34 के विरूद्ध 11 छात्र उपस्थित थे । शिक्षकों द्वारा छात्रों की उपस्थिति बढ़ाने तथा अभ्यास पुस्तिका की जाँच विश्लेषण का कार्य नहीं कराया । एन.ए.एस. परीक्षण की तैयारी प्रभावी नहीं हैं । शास . हाईस्कूल उर्दू में छात्रों से पढ़ना लिखना नहीं बन रहा हैं । उर्दू शाला के नवमी एवं दसवीं में छात्राओं को विषय की सामान्य जानकारी ही नहीं हैं । एन - ए.एस . तैयारी के प्रभारी नहीं है । नेव परीक्षा की तैयारी प्रभावी नहीं हैं । संबंधित के विरूद्ध कठोर अनुशासनात्मक कार्यवाही किया जाना प्रस्तावित हैं ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें