गणेशोत्सव समापन पर प्रतिभागी रहे बच्चों को बांटे प्रमाण-पत्र और पुरस्कार
सागर । विगत अनंत चतुर्दशी को राजघाट रोड तिली में विकसित सन राइज रेसीडेंसी कॉलोनी में सुखद दृश्य दिखाई दिया . आवासीय कॉलोनी के रहवासियों ने इसके बिल्डर-डेव्लोपर,समाज-सेवी इंजी. प्रकाश चौबे को गणेश पूजा के समपान कार्यक्रमों में सप्रेम आमंत्रित किया . कार्यक्रम इस दृष्टी से विशिष्ट कहा जा रहा है कि जहाँ अनेक आवासीय कॉलोनियों के बिल्डर-डेवलपर्स के सम्बन्ध अनेक कारणों से मधुर नहीं रह पते वहीं शिवम् बिल्डर्स /प्रमोटर्स के इंजी. प्रकाश चौबे के विकसित कॉलोनी के रहवासियों से प्रेम और सौहार्द पूर्ण आत्मीय सम्बन्ध बरक़रार हैं.
इस अवसर पर समाज सेवी इंजी. प्रकाश चौबे जी का कॉलोनी वासियों ने शाल श्रीफल से सम्मान किया और धर्म ग्रन्थ ,स्मृति चिन्ह भेंट कर अपनी सद्भावना व्यक्त की .इस अवसर पर गणेशोत्सव के दौरान विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भाग लेने वाले बच्चों को कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बने इंजी. प्रकाश चौबे के हाथों से प्रमाण पत्र और पुरस्कार वितरित कराये गए . पुरस्कार और प्रमाण पत्र प्राप्त करने वाले बच्चों में ओजित चौरसिया,मेहुल चौरसिया,अभिनेश सिंह,साराक्षी मोंडल, पीहू सराफ,प्रियांश सराफ,राधिका तिवारी,आराध्या वर्मा,रिमी वर्मा, कौशिकी श्रीवास्तव,विवान कौरव,आरोही लोधी,छवि कौरव,ऐशानी सिंह,भूमि कौरव, अनुष्का आठिया,भूमि वर्मा,प्रकृति श्रीवास्तव,सौम्या सेन, दिव्यांशी गुप्ता,श्रेया शर्मा, श्रेयांश शर्मा शामिल हैं.
कार्यक्रम की अध्यक्षता सेवानिवृत फौजी अधिकारी श्री डी.एस.मिश्रा और विशिष्ट अतिथि गायत्री परिवार के वरिष्ठ कार्यकर्त्ता श्री सी.एस.नामदेव जी रहे . कार्यक्रम का सफल संचालन श्री कामता नाथ सोनी जी द्वारा किया गया
सागर । विगत अनंत चतुर्दशी को राजघाट रोड तिली में विकसित सन राइज रेसीडेंसी कॉलोनी में सुखद दृश्य दिखाई दिया . आवासीय कॉलोनी के रहवासियों ने इसके बिल्डर-डेव्लोपर,समाज-सेवी इंजी. प्रकाश चौबे को गणेश पूजा के समपान कार्यक्रमों में सप्रेम आमंत्रित किया . कार्यक्रम इस दृष्टी से विशिष्ट कहा जा रहा है कि जहाँ अनेक आवासीय कॉलोनियों के बिल्डर-डेवलपर्स के सम्बन्ध अनेक कारणों से मधुर नहीं रह पते वहीं शिवम् बिल्डर्स /प्रमोटर्स के इंजी. प्रकाश चौबे के विकसित कॉलोनी के रहवासियों से प्रेम और सौहार्द पूर्ण आत्मीय सम्बन्ध बरक़रार हैं.
इस अवसर पर समाज सेवी इंजी. प्रकाश चौबे जी का कॉलोनी वासियों ने शाल श्रीफल से सम्मान किया और धर्म ग्रन्थ ,स्मृति चिन्ह भेंट कर अपनी सद्भावना व्यक्त की .इस अवसर पर गणेशोत्सव के दौरान विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भाग लेने वाले बच्चों को कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बने इंजी. प्रकाश चौबे के हाथों से प्रमाण पत्र और पुरस्कार वितरित कराये गए . पुरस्कार और प्रमाण पत्र प्राप्त करने वाले बच्चों में ओजित चौरसिया,मेहुल चौरसिया,अभिनेश सिंह,साराक्षी मोंडल, पीहू सराफ,प्रियांश सराफ,राधिका तिवारी,आराध्या वर्मा,रिमी वर्मा, कौशिकी श्रीवास्तव,विवान कौरव,आरोही लोधी,छवि कौरव,ऐशानी सिंह,भूमि कौरव, अनुष्का आठिया,भूमि वर्मा,प्रकृति श्रीवास्तव,सौम्या सेन, दिव्यांशी गुप्ता,श्रेया शर्मा, श्रेयांश शर्मा शामिल हैं.
कार्यक्रम की अध्यक्षता सेवानिवृत फौजी अधिकारी श्री डी.एस.मिश्रा और विशिष्ट अतिथि गायत्री परिवार के वरिष्ठ कार्यकर्त्ता श्री सी.एस.नामदेव जी रहे . कार्यक्रम का सफल संचालन श्री कामता नाथ सोनी जी द्वारा किया गया
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें