अंनत चतुर्दशी : लेहदरा नाके पर हुआ श्री गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन

अंनत चतुर्दशी : लेहदरा नाके पर हुआ श्री गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन



सागर । गणपति बप्पा मोरिया..अगले बरस तू जल्दी आ..के जयकारे के साथ आज पूरे उत्साह के साथ गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन हुआ। कोविड गाईड लाईन के चलते श्रद्धालुगण सतर्क दिखे । वह प्रशासन ने भी व्यवस्थाएं चाक कबन्द कर रखी थी।  बड़ी नदी स्थित लेहदरा नाके 
पर विसर्जन किया गया। यहाँ कलेक्टर दीपक आर्य, विधायक शेलेन्द्र जैन ,निगमायुक्त आर पी अहिरवार और पुलिस प्रशासन मौजूद रहा।
दोपहर से ही गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन शुरू हो गया था। वही बाजे गाजो के साथ श्रद्धालु गणेश प्रतिमाओं को लेकर पहुचे। उधर नगर निगम ने शहर में ट्रैक्टर ट्राली के माध्यम प्रतिमाओं को एकत्रित कर परम्पराओं के साथ विरजन किया। 



कलेक्टर पहुचे लेहदरा नाका

कलेक्टर  दीपक आर्य ने  नगर निगम कमिश्नर आरपी अहिरवार के साथ गणेश विसर्जन स्थल बड़ी नदी लेहदरा नाका पहुंचकर निरीक्षण किया एवं नाव में बैठकर नदी में विसर्जन की व्यवस्थाएं देखी।
कलेक्टर श्री आर्य के आदेश अनुसार गणेश विसर्जन स्थल पर समस्त आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की गई ।जिसमें प्राथमिकता के रूप में गोताखोर, नाव, होमगार्ड के सैनिक एवं पर्याप्त मात्रा में प्रकाश व्यवस्था सुनिश्चित कराई गई ।
कलेक्टर श्री आर्य ने निर्देश के अनुसार विसर्जन स्थल बड़ी नदी पर बैरिकेडिंग कराई गई जिससे किसी भी दुर्घटना को रोकने में मदद मिली । नगर निगम एवं होमगार्ड के द्वारा गणेश समितियों से पूजा अर्चना कर ने के बाद पूरे विधि विधान से उनका विसर्जन किया ।
उन्होंने नगर निगम कमिश्नर को निर्देश दिए थे जिससे नगर निगम के द्वारा समस्त विसर्जन स्थलों पर वाहन की व्यवस्था भी सुनिश्चित की गई  जिससे गणेश विसर्जन मैं परेशानी का सामना ना करना पडा।



कलेक्टर श्री आर्य ने समस्त जिले वासियों से अपील की कि वह कोविड-19 लाइन का पालन करते हुए गणेश विसर्जन पूरे श्रद्धा एवं पूजा अर्चना के साथ करें ।इस अवसर पर  ,उपायुक्त डॉ प्रणय कमल खरे  नायब तहसीलदार श्री वैभव बैरागी,थाना प्रभारी श्रीमती उमा सिंह  नवल आर्य सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे। 

विधायक शैलेंद्र जैन ने किया लहदरा नाका विसर्जन स्थल का निरीक्षण

सागर।अनंत चतुर्दशी के पावन पुनीत अवसर पर सागर विधायक शैलेंद्र जैन में लहदरा नाका बड़ी नदी स्थित विसर्जन स्थल पहुंचकर सुविधाओं का जायजा लिया एवं अपने घर में विराजमान गजानन जी महाराज का विधिवत पूजन अर्चन कर विसर्जन किया। उल्लेखनीय है की विधायक शैलेंद्र जैन द्वारा लेहदरा नाका बड़ी नदी स्थित विसर्जन स्थल का जीर्णोद्धार कार्य नगर निगम के माध्यम से नगर निगम के माध्यम से कराया गया है उन्होंने निरंतर निगरानी करके वहां पर फर्श निर्माण, हाई मास्क लाइट, एवं पौधारोपण जैसे महत्वपूर्ण कार्य अपनी निगरानी में संपन्न कराए हैं।



Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive