Editor: Vinod Arya | 94244 37885

पितृपक्ष में पुरखों की याद में वृक्षारोपण अब जन आंदोलन बना ★ सांसद राजबहादुर सिंह की अनूठी पहल

पितृपक्ष में पुरखों की याद में वृक्षारोपण  अब जन आंदोलन बना
 ★ सांसद राजबहादुर सिंह की अनूठी पहल

सागर।  सागर सांसद  राजबहादुर सिंह की अनूठी पहल पर पितृपक्ष में अपने परिजनों के पुण्य स्मरण में वृक्षारोपण एवं उनके पुख्ता संरक्षण का मनोभाव अब जन आंदोलन बन गया है  । कारवां जुड़ता गया, अब शहर के सैकड़ों प्रबुद्ध इस अभियान का अभिन्न हिस्सा बन गए है ।
वर्ष 2020 में केंद्रीय मंत्री श्प्रह्लाद सिंह पटेल की विशेष उपस्थिति में पितृपक्ष में शुरू किए गए नवाचार में रोपित पौधे अब वृक्ष बनते नज़र आ रहे है । आज यह संयोग ही है कि देश के प्रधानमंत्री मान. नरेंद्र मोदी जी का 71 वां जन्मदिन है ।
सेवा और समर्पण अभियान के तहत सांसद सिंह ने वृक्षारोपण संकल्प को जोड़कर एमएलबी क्र.-1, सागर परिसर के समीप नमो उपवन के तहत 71 वृक्षों का रोपण कर नवाचार करते हुए 71  परिवारों के पूर्वजों के नाम वृक्षों का रोपण किया गया । उनके परिजन वृक्षों का संरक्षण एवं संवर्धन निरंतर करते रहेंगे ।

आयोजित कार्यक्रम अवसर पर सांसद राजबहादुर सिंह ने कहा कि पितृपक्ष में वृक्षारोपण का विशेष उद्देश्य वृक्षों में प्रिय दिवंगतों की छवि के दर्शन कर उनकी प्रेरणा एवं पदचिन्हों पर आगे बढ़ना है । हमारा नैतिक दायित्व है कि हम समाज में सुखद नवाचार करें जिससे हमारी आने वाली पीढ़ियों को उसका दूरगामी लाभ मिल सके ।
वरिष्ठ भाजपा सुशील तिवारी ने कहा कि वृक्ष लगाकर उन्हें पूर्ण संरक्षित एवं संवर्धन करना बेहद कठिन कार्य है । इस अवधारणा को सांसद सिंह के संकल्प ने चरितार्थ कर दिखाया ।
विचार संस्था के संस्थापक कपिल मलैया ने कहा कि पितृपक्ष में वृक्षारोपण का विशेष महत्व है  । शिव पुराण में वर्णन है कि जो व्यक्ति वृक्षों को लगाता है वह अपनी बीती हुई तथा आने वाली सभी पीढ़ियों के सभी पितृकुलों का उद्धार कर देता है । उन्होंने सांसद सिंह की अनूठी पहल का स्वागत किया ।
कार्यक्रम का संचालन लक्ष्मण सिंह ने किया ।आभार डॉ आशुतोष गोस्वामी ने व्यक्त किया ।
इस अवसर पर सुखदेव मिश्रा, श्याम तिवारी, राजेश केसरवानी, नरेश यादव, अनुराग प्यासी, प्रदीप चौबे, निकेश गुप्ता,नरेंद्र सिंह पीपरा, प्रकाश जैन,डां. अशोक अहिरवार, डां. देवेश पटैरिया,बाबा चन्नी, राजाराम सैनी, शैलू जैन, राजेश सैनी,घनश्याम मिश्रा,एड.आकाश शुक्ला, छत्रपाल सिंह, सचिन दुबे, राजकुमार नामदेव, राजेंद्र सिंह बन्नाद, पप्पू गर्ग, अरविंद श्रीवास्तव, राजीव सोनी, अरुण राजा, दीपक रैकवार, राजेश सिंह राजपूत, आनंद मंगल गुरु,ऋतुराज सिंह, सूर्यांश सिंह, मोनू सिंह, कविन्द्र राय, काशी पटेल, नितिन मौर्य, धन्नी पटेल, जुगल रैकवार, निशांत श्रीवास्तव, योगेश शर्मा,मन्नू कक्का, मन्नू चौरसिया, रमन दुबे, पप्पू सैनी, मनोज पटेल, शुभम सागर, पवन गौतम, देवमन, भगवानदास, नदीम खान, राजू पाठक, संदीप शुक्ला, लखन पाराशर, गोपाल गोस्वामी, बृजेश वर्मा, कमल जैन,प्रदीप चौरसिया, रामेंद्र सिंह, योगेश पन्या, श्रीमती पुष्पा रजक,तपस्या सैनी, अनन्या चन्नी,रवि रैकवार, बबली शर्मा सहित गणमान्य नागरिक उपस्थित थे ।
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive