Editor: Vinod Arya | 94244 37885

दो शव वाहन सौंपे नगर निगम को, विधायक शेलेन्द्र जैन ने

दो शव वाहन सौंपे नगर निगम को, विधायक शेलेन्द्र जैन ने 

सागर। विधायक शैलेंद्र जैन ने लगभग 35 लाख रुपए की लागत से दो शव वाहन नगर निगम सागर को आयुक्त नगर निगम रामप्रकाश अहिरवार एवं कार्यपालन यंत्री पुरन अहिरवार की उपस्थिति में सौंपे गए।
विधायक जैन ने बताया कि कोरोना की दूसरी लहर में हमने ऐसे वीभत्स मंजर को देखा है जब अनेकों परिजनों ने अपने परिजनों का अंतिम संस्कार करने के लिए 24, 24 घंटे तक इंतजार किया है। शव वाहन के कमी के कारण अनेकों लोगों को असहनीय पीड़ा उठानी पड़ी है तब मेरे मन में यह विचार आया था कि सागर में कम से कम 2 शव वाहन अविलंब रूप से उपलब्ध कराए जाने चाहिए ।
इसी दिशा में हमने आज नगर निगम सागर को 2 शव वाहन उपलब्ध कराए हैं जिससे सागर के नागरिकों को अपने परिजनों को अंतिम संस्कार करने में कोई भी असुविधा नहीं होगी। बहुत जल्द इसके संचालन के लिए टोल फ्री नंबर जारी कर दिए जाएंगे इस पर व्यक्ति सूचना देकर अपनी आवश्यकता बता सकता है। इस अवसर पर सुबोध पाराशर विनय मिश्रा प्रशांत जैन मुकेश साहू रोटरी डॉ आदित्य दुबे शुभम वाला गोस्वामी कृष्ण कुमार चौरसिया उपस्थित रहे।
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive